Unforgettable 90s Things: आज के बच्चे घरों में क़ैद होकर फ़ोन पर ही दुनिया एक्सप्लोर कर रहे. अंग्रेज़ी समेत तमाम भाषाएं सीख रहे हैं, मगर मोहल्ले की भाषा नहीं जानते. पिज़्ज़ा-बर्गर खाने दूर-दूर तक जाते हैं, लेकिन गली की चाट की महक तक भी नहीं पहुंच पाते. मगर 90s का दौर ऐसा नहीं था. उस वक़्त हमारे इर्द-गिर्द बहुत सी ऐसी चीज़ें होती थीं, जिनसे हमारा बचपन गुलज़ार रहता था. मोहल्लों में जब इनकी आहट सुनाई देती थी तो बच्चों में जोश भर जाता था.
मगर अब वो चीज़ें या तो ख़त्म हो गई हैं या फिर बहुत ही कम देखने को मिलती हैं. पता नहीं ऐसा क्यों हुआ, मगर ये वो चीज़ें थीं, जिनसे कभी सड़कें आबाद हुआ करती थीं. (Nostalgia)
तो आइए इस आर्टिकल के ज़रिए एक बार फिर से 90s के उसी ख़ूबसूरत दौर में चलते हैं और देखते हैं वो कौन सी चीज़ें हैं जो अब सड़कों से ग़ायब हो चुकी हैं.
Unforgettable 90s Things
1.भालू का नाच
2. बंदर-बंदरिया की शरारत
3. कठपुतली का खेल
4. नट कला
5. ये बाइस्कोप हमारा चलता फिरता सिनेमाघर था, कभी पूरा संसार हम इस पर ही देखते थे
6. इस शुगर कैंडी को लोग बुढ़िया के बाल बुलाते थे
7. रंग-बिरंगी शुगर कैंडी से हम कभी मोर बनवाते थे तो कभी कुत्ता
8. पहले मोहल्लों में कोई अंकल किराय पर साइकिल भी चलाने देते थे
9. ये रुई धुनका है, मगर पहले हम इसे म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट समझते थे. मोहल्ले में जब ये आता था तो हम पूरे रास्ते इसके पीछे-पीछे भागते थे.
10. पहले चौराहों पर जादू का खेल दिखाने वाले अक्सर आते थे. उनके पास दो-तीन ही जादू होते थे, मगर वो घंटो तक समां बांधकर रखते थे.
ये भी पढ़ें: आज भले ही मूर्खता लगे, मगर 90s के मासूम रंगबाज़ों को ये 10 चीज़ें बहुत Cool लगती थीं
यार, काश एक बार फिर लौट आए वही दौर!