पहचान कौन! Uttar Pradesh की सत्ता का बड़ा दावेदार है ये राजनेता, बड़े-बड़े धुरंधर भी खाते हैं ख़ौफ़

Abhay Sinha

उत्तर प्रदेश राजनीति का वो अखाड़ा है, जहां दुश्मन को पटखनी दी तो ट्रॉफ़ी में सीधा दिल्ली की सत्ता मिलती है. ये मासूम सा दिखने वाला बालक इसी सूबे का धुरंधर राजनेता है.

mykidsite

इटावा के छोटे से कस्बे सैफई से निकलकर इस बच्चे ने उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में अपनी अलग पहचान बनाई है. देश-विदेश में पढ़ाई की. एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की.

पढ़ाई करने के बाद महज़ 38 साल की उम्र में इस लड़के ने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की कमान संभाली और मुख्यमंत्री बन गया.

amarujala

साल 2017 में सत्ता से बाहर हो गया और अब तक वापसी नहीं हुई. हालांकि, युवाओं के बीच इनकी फ़ॉलोइंग ज़बरदस्त है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इनके पिता भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. वो भी तीन बार.

हालांकि, इस बच्चे को सिर्फ़ बाहरी लोगों से नहीं, अपने घर में भी सत्ता के दावेदारों से दो-दो हाथ करने को मजबूर होना पड़ा. ख़ुद के चाचा ने पुरानी पार्टी छोड़ कर नयी पार्टी खड़ी कर दी. विपक्षियों का साथ दिया. मगर अब दोबारा दोनों एक हो गए हैं.

scrolldroll

अब तक तो आप पहचान ही गए होंगे कि हम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बात कर रहे हैं.

starsunfolded

वाक़ई, अखिलेश बचपन की इस तस्वीर में बेहद क्यूट नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? तस्वीर में क्यूट सा दिखने वाला बच्चा बन गया है सुपरस्टार, Fans मूवी का करते हैं इंतज़ार

आपको ये भी पसंद आएगा
बॉलीवुड का सबसे फ़्लॉप एक्टर, 19 साल में नहीं दी एक भी हिट फ़िल्म, बताइए कौन है ये स्टार?
पहचान कौन! खलनायकों का भी खलनायक है ये विलेन, आज भी बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर हैं इनके डायलॉग्स
पहचान कौन! कभी पिता के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, आज दोनों भाई-बहन हैं मशहूर फ़िल्ममेकर्स
पहचान कौन! भारत का मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन है ये बच्चा, घर-घर में मिल जाएंगे इनके फ़ैंस
पहचान कौन! मखमली आवाज़ के लिए मशहूर सिंगर, जिसे उसकी लोकप्रियता के चलते कई सालों तक मिली धमकियां
पहचान कौन! पिता थे रोडवेज़ कर्मचारी, गुरुद्वारे में शुरू किया गाना, आज मशहूर सिंगर-एक्टर है ये बच्चा