All about Shark Tank India New Judge Azhar Iqbal : भारत के पहले बिज़नेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India 3) का सीज़न 3 कथित तौर पर दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में टीवी पर एयर होना शुरू होगा. हालांकि, शो की रिलीज़ डेट का अभी तक कंफ़र्मेशन नहीं आया है, लेकिन इसको लेकर लोगों की एक्साइटमेंट दूसरे लेवल पर है. इस शो के पहले और दूसरे सीज़न की सक्सेस के साथ, ये शो पिछले दशक के सबसे सक्सेसफुल रियलिटी शोज़ में से एक बनने की ओर आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ की वो 10 चीज़ें, जिसको लाइफ़ में अप्लाई कर लिया तो ज़रूर सफ़ल होगे
शार्क टैंक इंडिया 3 के जज
अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो इसकी शूटिंग चल रही है और शो के जज इसकी झलकियां अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं. जज की बात करें, तो सीज़न 2 के जैसे इसमें सेम ही जज होंगे. अमन गुप्ता (Aman Gupta), अमित जैन (Amit Jain), अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), नमिता थापर (Namita Thapar), विनीता सिंह (Vineeta Singh) और पीयूष बंसल (Piyush Bansal) जज के पैनल पर दोबारा दिखाई देंगे.
हालांकि, कुछ और रिपोर्ट्स की मानें, तो ओयो रूम्स के सीईओ और फाउंडर रितेश अग्रवाल (Riteish Agarwal) और ज़ोमैटो के सीईओ व फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) भी अपकमिंग सीज़न का हिस्सा होंगे. हालांकि, इस बज़ के बीच शो मेकर्स ने एक और जज के नाम को अनाउंस किया है, जो तीसरा सीज़न ज्वाइन करेंगे.
कौन हैं शार्क टैंक इंडिया 3 के नए जज?
ये एक IIT ड्रॉपआउट हैं, जिन्होंने अपनी 3700 करोड़ की मोबाइल एप्लीकेशन से भारत में पूरा न्यूज़ और मीडिया का sस्पेक्ट्रम ही बदल दिया है. ये और कोई नहीं, बल्कि अज़हर इक़बाल (Azhar Iqubal) हैं. ये भारत की लीडिंग न्यूज़ एप Inshorts के CEO और को-फाउंडर हैं. ये नामी कॉलेज इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) के एल्युमनी हैं. हालांकि, उन्होंने यहां से बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. ये हमारे देश के कुछ प्रेरणादायक आईआईटी ड्रॉपआउट्स में से एक हैं, जिन्होंने आगे चलकर अपने लिए एक बड़ा नाम बनाया.
कैसे करी इस कंपनी की स्थापना?
साल 2013 में जब अज़हर IIT दिल्ली में पढ़ रहे थे, तब उन्होंने अपने क्लासमेट अनुनय अरुनव और दीपित पुरुकायस्थ के साथ कॉलेज से ड्रॉप लेने का फ़ैसला किया. ये तीन दोस्त अपनी उद्यमशीलता की यात्रा पर निकल पड़े, जिसने उन्हें देश के सबसे प्रभावशाली युवा उद्यमियों में से एक बना दिया. हालांकि, हर बिज़नेस की तरह अज़हर और उनके दोस्तों ने इसकी शुरुआत न्यूज़ शॉर्ट्स के नाम से एक फेसबुक पेज बना कर की.
उनके बिज़नेस आइडिया के पीछे के कॉन्सेप्ट के बारे में बात करना सरल लेकिन क्रांतिकारी था, क्योंकि उन्होंने शॉर्ट फॉर्मेट में न्यूज़ देने के के बारे में सोचा था. खैर, ये विचार तुरंत हिट हो गया क्योंकि लगभग हर कोई कम समय में अधिक जानना चाहता था, और अज़हर की न्यूज़ इन शॉर्ट्स तेज़-तर्रार नागरिकों की ज़रूरतों को पूरी तरह से पूरा कर रही थी. जिस तरह से उन्होंने जटिल समाचारों को संक्षिप्त और आसानी से पचने वाले 60 शब्दों के सारांश में प्रस्तुत किया, उसने न्यूज़ इंडस्ट्री पर व्यापक प्रभाव डाला. ये दृष्टिकोण उन लोगों के लिए नया और बहुत आवश्यक था, जो लंबे आर्टिकल नहीं पढ़ना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: Shark Tank India 2 Judges: अमित जैन से लेकर विनीता सिंह तक, जानिए इस शो के इन 6 जजों की संपत्ति
फ़ेसबुक पेज की सक्सेस के बाद बनाई एप
लोगों ने खुले दिल से इस आईडिया को स्वीकार किया और उसी साल, अपने फ़ेसबुक पेज की भारी सफ़लता के बाद, अज़हर इक़बाल और उनकी टीम ने इनशॉर्ट्स (InShorts) नाम से एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन बनाया. हालांकि, अज़हर को तब भारी बढ़ावा मिला जब iPhone ने उनके न्यूज़ एप्लिकेशन को स्वीकार कर लिया और उन्हें अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद की. ये एक बड़ी सफ़लता थी, क्योंकि हर कोई जानता है कि iOS पर चलने वाले एप्लिकेशन की सूची में शामिल होना आसान नहीं है. हर कोई इस तथ्य से अवगत नहीं है कि अज़हर इकबाल के समाचार एप्लिकेशन, इनशॉर्ट्स की नेट वर्थ वर्तमान में 3700 करोड़ रुपए है. ये अविश्वसनीय है कि जिस तरह से नोएडा स्थित ये कंपनी समाचार क्षेत्र में सबसे बड़े नामों में से एक बन गई है.
उनकी सफ़लता की कहानी बताती है कि यदि कोई वास्तव में अपने लक्ष्यों के प्रति जुनूनी है, तो उसे सक्सेस ज़रूर मिलेगी.