An 8-Year-Old Kid Saved A Train Accident: 8 साल के छोटे से बच्चे ने एक बड़े ट्रेन हादसे को होने से बचाया. सियालदह से सिलचर जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) में हज़ारों यात्रियों के एक्सीडेंट को इस छोटे से बच्चे ने अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बचाया. चलिए हम उस बहादुर बच्चे के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: ओडिशा ट्रेन हादसे में बिछड़ गया था ये कपल, शादी को हुए थे दो ही दिन… इमोशनल कर देगी इनकी कहानी
देखिए कैसे 8 साल के बच्चे ने ढेरों लोगों को ट्रेन एक्सीडेंट से बचाया-
कंचनजंगा एक्सप्रेस वेस्ट बंगाल (सियालदह) से चलती है. जिसका आखिरी डेस्टिनेशन सिलचर है. फ़िल्मों में हमने बहुत दफ़ा देखा है, हीरो को ट्रेन हादसा रोकते हुए. ऐसा ही कुछ मात्र 8 साल के बच्चे ने किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हादसा पिछले गुरुवार को हुआ था.
रोज़ की तरह, मुरसलीम शेख़ 3:30 बजे अपने ट्यूशन से लौट रहा था और 5th क्लास में पढ़ने वाले मुरसलीम ने नोटिस किया कि भालुका रोड स्टेशन के जिस ट्रैक पर कंचनजंगा एक्सप्रेस गुज़रने वाली है, उसकी ज़मीन खिसकी हुई है. कोई और आम इंसान होता तो, वो उसे नज़रअंदाज़ कर देता. लेकिन इस बच्चे ने दिमाग लगाया और सोचा कि अभी किसी को बुलाने का समय नहीं है, जो है उसे ही करना पड़ेगा.
उस समय मुरसलीम ने लाल रंग कि टी-शर्ट पहनी हुई थी, वो ट्रेन के सामने आया और अपनी लाल रंग की टी-शर्ट उतारकर लोको पायलट को सिगनल दिया. अपनी जान की बाजी लगाकर मुरसलीम ने लोको पायलट को रोकने का सिगनल दिया और लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया.
इस हादसे के बारे में रेलवे स्टाफ को पता लगने के बाद, उन्होंने मुरसलीम की खूब तारीफ़ की.
ये भी पढ़ें: Kavach System: जानिए क्या है रेलवे का ‘कवच’, जिसकी Odisha Train Accident के बाद हो रही है चर्चा