थिएटर में फ़िल्म Jawan देखते-देखते लैपटॉप पर काम करता दिखा शख्स, लोग बोले ‘डेडलाइन होगी’

Vidushi

Bengaluru Man Working On Laptop In Theater : बेंगलुरु (Bangalore) को ‘भारत की सिलिकॉन वैली’ के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा ये शहर अपनी चैलेंजिंग ट्रैफ़िक कंडीशंस, हाई-पे करने वाली लेकिन डिमांडिंग कॉर्पोरेट जॉब्स और मकान मालिक के तानों की वजह से भी फ़ेमस है. इस शहर के वर्क-लाइफ़ बैलेंस की भी काफ़ी आलोचना की जाती है. साथ ही लोगों के असामान्य जगहों पर काम करते हुए तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

mint

हाल ही में, कुछ इसी तरह की स्थिति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Bengaluru Man Working On Laptop In Theater)

ये भी पढ़ें: एक छींक की वजह से शाहरुख़ को क्यों कहनी पड़ी थी जवान के लिए हां, पढ़िए ये दिलचस्प क़िस्सा

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

दरअसल, @neelangana नाम की एक यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक फ़ोटो पोस्ट की है. इसमें एक आदमी एक मूवी थिएटर में मूवी शुरू होने से पहले अपना लैपटॉप लिए बैठा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब #Jawan का पहला दिन इम्पोर्टेंट लेकिन ज़िंदगी तो #peakbengaluru है. बेंगलुरु INOX में स्पॉट किया गया. किसी भी ई-मेल का और टीम सेशन इस तस्वीर को क्लिक करने में नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. @peakbengaluru”

सोशल मीडिया पर आ रहे तमाम रिएक्शन

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों के कमेंट्स की लाइन लग गई. कई यूज़र्स ने इस बात की भी चिंता जताई कि थिएटर में लैपटॉप का यूज़ बाकी लोगों के व्यूईंग एक्सपीरियंस में खलल डाल सकता है. एक यूज़र ने लिखा, “क्या आपने शिकायत की? सोचिए ट्रैफ़िक से गुज़रना, कुछ घंटों के मनोरंजन के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च करना और फिर किसी को अपने सामने पाकर ऐसा करने का निर्णय लेना. हालांकि, मैं हाइब्रिड वर्क मॉडल की तारीफ़ करता हूं, लेकिन ये हाइब्रिड का एक्सट्रीम उदाहरण है.” यहां देखें कुछ रिएक्शंस.

ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘जवान’ में 11 अवतार में दिखेंगे शाहरुख़ खान, हर रोल है ज़बरदस्त

आपको ये भी पसंद आएगा
37 साल बाद ऑटो ड्राइवर ने फिर से शुरू की पढ़ाई, वाक़ई- ‘नयी शुरुआत की कोई उम्र नहीं होती’
एक कंपनी के CEO ने बेंगलुरु में आधा KM की राइड के लिए दिए 100 रुपये, तो ट्विटर पर बहस शुरू हो गई
बेंगलुरु: 5 घंटे में 40 रुपए कमाने पर ऑटोचालक के रोने का पूरा मामला समझिए, जिसपर उबल पड़ी है जनता
इंटरनेट पर वायरल हो रहे LED लाइट्स, कुशन और टेबलेट जैसी सुविधाओं वाले ऑटो की लोग कर रहे हैं तारीफ़
इस ट्विटर यूज़र ने कहा कि IPL देखना समय की बर्बादी है, लोग बोले- ‘भाई जीने दो सबको’
Video: बेंगलुरु का ये Jail नहीं रेस्टोरेंट है, जहां कै़दी की तरह खाने का मज़ा ले रहे हैं लोग