गणित के इस सवाल का जवाब देने में छूट गए लोगों के पसीने, ख़ुद को मैथ्स का कीड़ा समझते हैं तो जवाब दें

Maahi

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इससे लोगों का अच्छा ख़ासा एंटरटेनमेंट हो जाता है, लेकिन जब बात एंटरटेनमेंट के साथ-साथ दिमागी कसरत की हो वो तो मज़ा दोगुना हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर गणित का एक सवाल ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. सवाल को देखते ही लोगों की आंखों में चमक सी आ जा रही है, लेकिन सही जवाब देने में हर किसी को दिन में तारे नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़िए: KBC: क्रिकेट से जुड़े सवाल ने उड़ाए कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को क्रिकेट का कीड़ा समझते हो तो जवाब दीजिए

linkedin

दरअसल, ये गणित का एक लॉजिकल क़्वेशन है जिसने लोगों के दिमाग की बत्ती जला दी है. मैथ्स की इस पज़ल को सुलझाने में लोगों का दिमाग चकरा गया है. अगर आपको भी उलझनों को सुलझाने में मज़ा आता है, तो ये पहेली सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके लिए है. सवाल दिखने में बेहद आसान से सा लग रहा है, लेकिन इसमें एक ऐसा पेंच है, जिसने लोगों को उलझाकर रख दिया है. अगर आप भी इस उलझन भरे सवाल ला जवाब देना चाहते हैं तो ट्राई कीजिए-

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर S.O नाम के यूज़र ने मैथ्स के इस सवाल को पोस्ट करते हुए पूछा

सवाल था कि- इनमें से मध्यरात्रि का निकटतम समय क्या है?

A- 11:55 AM
B- 12:06 AM
C- 11:50 AM
D- 12:03 AM

इस सवाल ने X पर कई यूज़र्स का ध्यान आकर्षित किया है. इसे अब तक 42.9 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. कई लोग इस सवाल का जवाब तर्क के साथ दे रहे हैं. इन्हीं में से एक यूज़र्स ने जवाब दिया कि ‘टाइम एक स्केलर क्वांटिटी है, जो एक ही दिशा में आगे बढ़ता है, इसलिए इसका सही जवाब 11:55 AM है. जबकि दूसरे यूज़र्स का कहना है कि AM, PM का हिसाब देखें तो इसका सही जवाब 12:03 AM है.

आख़िर क्या है सही जवाब

इस सवाल का सही जवाब 11:55 AM है. अगर 24 घंटे के टाइम सर्कल के हिसाब से देखें तो 11:55 AM, मध्यरात्रि के सबसे क़रीब है.

A- मध्यरात्रि से 12 घंटे 5 मिनट

B- मध्यरात्रि से 23 घंटे 54 मिनट

C- मध्यरात्रि से 12 घंटे 10 मिनट

D. मध्यरात्रि से 23 घंटे 57 मिनट

ये भी पढ़िए: KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें

आपको ये भी पसंद आएगा
Zomato का डिलीवरी बॉय काम करते-करते बन गया सरकारी अफ़सर, लोग जज़्बे को कर रहे सैल्यूट
McDonald’s के इस Ad में है छोटी सी लवस्टोरी, पर लोगों को रास नहीं आया ये प्यार और करने लगे ट्रोल
जापान से लेकर इंडिया तक, जानिए इन 10 देशों के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में कितना टाइम बिताते हैं
मई के महीने में AC बेचें या Rain Coat दिल्ली में दुकानदार हैं परेशान, सोशल मीडिया पर Memes की बारिश
देश के वो 6 IAS, IPS और बिज़नेसमैन, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिलेगी आपको कमाल की जानकारियां
Viral Video: मेहनतकश दिहाड़ी मजदूर का ये वीडियो हमें ज़िंदगी की सच्चाई से रूबरू करा रहा है