CEO Pays Rupees 100 for 500 Meter Auto Ride: मेट्रो सिटी में काम करते हुए हर किसी ने एक परेशानी तो झेली होगी. वो है महंगा किराया, कई बार ऑटो या टैक्सी ड्राइवर्स मनमाना किराया वसूलते हैं.
यही नहीं उनके मीटर्स भी मुंबई की लोकल से तेज़ भागते हैं. बेंगलुरु में एक शख़्स के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने 100 रुपये किराया दिया वो भी सिर्फ़ 500 मीटर यानी आधा किमी. की ऑटो राइड के लिए.
दरअसल, NeuralGarage नाम की सॉफ़्टवेयर कंपनी के CEO मंदार नाटेकर ने ऑफ़िस जाने के लिए एक ऑटो किया था. जहां वो थे वहां से बस 500 मीटर की दूरी पर उनका ऑफ़िस था, लेकिन ऑटो के मीटर में किराया आया 100 रुपये.
ये भी पढ़ें: डीलर ऑफ़ डेथ: विजय सेतुपति का ‘जवान’ लुक आया सामने, SRK बोले- ‘इसे कोई नहीं रोक सकता…’
इस बारे में शिकायत करते उन्होंने ट्वीट में कटाक्ष करते हुए कहा कि ये मीटर इतना महंगा है कि इसका इस्तेमाल कभी नहीं होता. 100 रुपये लेता है सिर्फ़ 500 मीटर की यात्रा के लिए. मुंबई में तो बस 9 रुपये ही किराया होता है वो भी मीटर से. इसे उन्होंने Peak Bengaluru मोमेंट बताया.
उनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं आप भी देखिए:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कर्नाटक सरकार ने पिछले साल ही ऑटो का बेस किराया बढ़ाया था. इसे 13 रुपये से 15 रुपये किया गया था . साथ पहले 2 किलोमीटर के लिए किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था
आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है क्या?