चांद पर क्या-क्या छोड़कर आए हैं इंसान, इनमें से कुछ तो बहुत ही अजीबो-ग़रीब हैं चीज़ें

J P Gupta

What Astronauts Left On The Moon: भारत के चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब सारी अंतरिक्ष एजेंसियों की निगाहें चांद पर हैं. NASA से लेकर चीन तक की स्पेस एजेंसी वहां पर आदमी को उतारने की तैयारियों में जुटी हैं. 

Nature

वैसे सबसे पहले चांद पर इंसान को पहुंचाने का काम NASA ने किया था. उसके Apollo मिशन के तहत अब तक 12 लोग चांद पर चहलकदमी कर चुके हैं. चांद पर भले ही जीवन अभी संभव न हो पर वहां पर उसकी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. मगर क्या आप जानते हैं वहां पर जीवन की तलाश करने गए लोग मून पर अपने पीछे क्या छोड़कर आए हैं? 

ये भी पढ़ें: जानिये अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं

चांद पर क्या छोड़कर आए हैं अंतरिक्ष यात्री?

Vox

NASA के एस्ट्रोनॉट्स वहां पर बहुत सारा सामान छोड़कर आए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की इस लिस्ट में इंसानी मल भी शामिल है. नासा की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वहां पर झंडे, पंख, हथौड़ा, फ़ैमिली फ़ोटोज, गोल्फ़ बॉल, पुराने टीवी सेट्स और 96 बैग. इन बैग्स में वो वेस्ट था जो एस्टोनॉट्स ने वहां अपने शरीर से निकाला था. यानी इंसानी मल और उल्टी आदि. (Weirdest Things Astronauts Left on the Moon)

ये भी पढ़ें: Space में Astronauts किस तरह का खाना खाते हैं, सबसे पहले अंतरिक्ष में क्या खाया गया था?

चांद पर क्यों छोड़ा गया इंसानी मल?

Space

इंसान के मल में बैक्टीरिया होते हैं. नासा इन बैग्स वापस धरती पर लाने की फिराक में है. वो इनका अध्ययन कर ये पता लगाएंगे कि इतने सालों में वहां पर इस मल आदि पर चांद के वातावरण क्या प्रभाव पड़ा. क्या उस का हाल वैसा ही हुआ जैसा धरती पर होता है? इससे नासा चांद पर रहने की संभावनाओं को पुख्ता करने की कोशिश करेगा.

चंद्रयान-3 का रोवर चांद पर क्या काम करेगा?

ABP

चांद पर स्पेसक्राफ़ट भी इसीलिए भेजे जाते हैं. वो वहां की मिट्टी, तापमान, लिक्विड आदि की जांच करते हैं. इसकी रिपोर्ट सैटेलाइट्स के ज़रिये एजेंसी तक भेजी जाती है. भारत के चंद्रयान-3 का रोवर प्रज्ञान भी ऐसा ही करेगा. वो तस्वीरों सहित सब रिपोर्ट ISRO को सेंड करेगा. इस पर वैज्ञानिक रिसर्च करेंगे और चांद को समझने की कोशिश करेंगे.

National 

हो सकता है वहां कोई बहुमूल्य धातु मिल जाए. उसे भी धरती तक लाने की कोशिश सभी स्पेस एजेंसियां करेंगी. इन सब चीज़ों की मदद से अंतरिक्ष को समझने में मदद मिलेगी. संभवत: फिर वहां से किसी और ग्रह या उपग्रह पर जाने या जीवन को खोजने की राह आसान होगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार