Educational Qualification of ISRO Scientists : चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) लैंडर ने 23 अगस्त को शाम 6 बजे के बाद चंद्रमा की सतह पर सफ़ल सॉफ्ट लैंडिंग की, जिससे भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के करीब पहुंचने वाला पहला देश बन गया. इसके अलावा USA, तत्कालीन सोवियत संघ और चीन के बाद भारत चंद्रमा की सतह पर उतरने वाला इतिहास का चौथा देश बन गया है.
इसके बाद से ही लोग इस मिशन के लिए दिन-रात जी-तोड़ मेहनत करने वाले ISRO के वैज्ञानिकों की तारीफ़ों के पुल बांधते नज़र आ रहे हैं. साथ ही वो उनके बारे में हर डीटेल गूगल से छानने में जुटे हुए हैं. तो हमने सोचा, क्यूं ना हम भी उनके बारे में आपको थोड़ी और काम की जानकारी दे देते हैं.
ये भी पढ़ें: मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
तो आइए आपको बताते हैं ISRO साइंटिस्ट्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Educational Qualification of ISRO Scientists) के बारे में, जिन्होंने Chandrayaan-3 मिशन को सफ़ल बनाने के लिए कई दिनों तक अपनी रातों की नींद तक गंवा दी थी.
1- ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ (S. Somnath)
Educational Qualification of ISRO Scientists : ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ को इस Moon Mission के पीछे का मुख्य ब्रेन माना जाता है. उन्होंने TKM College of Engineering (Kollam) से B. Tech in Mechanical Engineering की है. साथ ही उन्होंने IIT Bengaluru से एरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering) में मास्टर्स (M.Tech) किया है. इसमें उन्होंने Dynamics And Control में स्पेशलाइज़ेशन किया है.
2- U R Rao Satellite Centre के डायरेक्टर एम. शंकरन (M. Sankaran)
Educational Qualification of ISRO Scientists : साल 2021 में एम. शंकरन ने U R Rao Satellite Centre के डायरेक्टर बने थे. इन्होंने भारतीदासन विश्वविद्यालय (Bharathidasan University, Tiruchirappalli) से Physics में Master’s degree हासिल की है.
3- Chandrayaan-3 project के डायरेक्टर पी. वीरमुथुवेल (P. Veeramuthuvel)
Educational Qualification of ISRO Scientists : पी वीरमुथुवेल साल 2019 में चंद्रयान-3 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने थे. उन्होंने Mechanical Engineering में डिप्लोमा किया है. इसके अलावा उन्होंने IIT मद्रास से पीएचडी की है.
4- विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के डायरेक्टर एस. उन्नीकृष्णन नायर (S. Unnikrishnan Nair)
Educational Qualification of ISRO Scientists : एस. उन्नीकृष्णन नायर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre) के डायरेक्टर हैं. उन्होंने Mar Athanasius College of Engineering से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने IIT मद्रास से PhD की है.
ये भी पढ़ें: चांद पर क्या-क्या छोड़कर आए हैं इंसान, इनमें से कुछ तो बहुत ही अजीबो-ग़रीब हैं चीज़ें
5- एसोसिएट डायरेक्टर के. कल्पना (K. Kalpana)
कल्पना के ने चंद्रयान 3 मिशन में एसोसिएट डायरेक्टरके रूप में कार्य किया. वो दूसरे नंबर पर थी और मिशन की छोटी से छोटी डीटेल्स पर अतिरिक्त ध्यान दे रही थीं. उन्होंने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है.
6- रितु कारिधाल श्रीवास्तव (Ritu Karidhal Srivastava)
रितु कारिधाल लखनऊ की रहने वाली हैं, जिन्हें Rocket Woman of India के नाम से जाना जाता है. रितु ISRO की सीनियर साइंटिस्ट हैं. कारिधाल ने अपनी बी.एससी लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) से फ़िज़िक्स में पूरी की. इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से ही फ़िज़िक्स में M.Sc की में स्नातक किया और भौतिकी विभाग में डॉक्टरेट पाठ्यक्रम में दाखिला लिया. बाद में उन्होंने उसी विभाग में पढ़ाया. वो छह महीने तक लखनऊ विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कॉलर रहीं. इसके बाद उन्होंने एरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए IISc Bangalore जॉइन किया था.