यूपी में राजघराने से आने वाली ये 4 महिला विधायक हैं खंजर, चाकू, राइफल, जैसे हथियारों की मालकिन

Nikita Panwar

Female Vidhayak Of UP And Their Gun Collection: उत्तर प्रदेश में विधयाकों के घर पर हथियार मिलना आम बात है. अपनी सिक्योरिटी के लिए अक्सर राजनेताओं को बॉडीगार्ड और हथियारों की ज़रूरत पड़ती है. लेकिन उत्तर प्रदेश की ये महिला विधायक भी किसी से कम नहीं है. राजघराने से आने वाली ये महिला विधायकों के पास शानदार गन कलेक्शन है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम हम आपको उत्तर प्रदेश की कुछ अमीर विधायक महिलाओं के गन कलेक्शन दिखाते हैं (Gun Collection Of Uttar Pradesh Female Vidhayak).

ये भी पढ़ें: कौन हैं UP की सबसे अमीर महिला MLA पक्षालिका सिंह, जो हैं 132 हथियार और करोड़ों की संपत्ति की मालिक

आइए बताते हैं आपको उत्तर प्रदेश की इन महिला विधायकों का गन कलेक्शन कितना है-

1- रानी पक्षालिका सिंह

रानी पक्षालिका सिंह उत्तर प्रदेश के विधानसभा मेंबर हैं. 61 वर्षीय रानी पक्षालिका सिंह के घर पर 2012 में दिए हलफ़नामे के में पति-पत्नी के पास 132 हथियार होने की रिपोर्ट सामने आई थी. जिसमें पिस्तौल, तलवार, चाकू, ख़ंजर, NPB राइफल, DBBL गन और छूरे जैसे कई हथियार शामिल थे. 

2- राजकुमारी रत्ना सिंह

राजकुमारी रत्ना सिंह  प्रतापगढ़ के कालाकांकर रियासत की राजकुमारी हैं. वहीं रत्ना कांग्रेस पार्टी की टिकट पर 3 बार लोकसभा सांसद रही हैं. उन्होंने 2019, चुनाव में हलफ़नामे में बताया था कि उनके पास 32 बोर की रिवॉल्वर, .04 बोर राइफलर कार्बिना राइफल जैसे कई बड़े हथियार हैं.

3- अमीता सिंह 

अमिता सिंह बीजेपी की पूर्व लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. अमिता 2007 और 2012 में कांग्रेस की टिकट से अमेठी की विधायक रह चुकी हैं. अमीता अमेठी राजपरिवार से आती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ये बात मानी है कि उनके पास 1 राइफल, DBBL गन और पिस्तोल है.

4- गरिमा सिंह

गरिमा सिंह अमेठी के राजपरिवार की बहू हैं. जो अभी अमेठी की मौजूदा विधायक भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 2017 में अपने हलफ़नामे में डबल बैरल गन के बारे में बताया था.

ये भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली की 8 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
यूपी में है एक अनोखा कॉलेज! जिसके चेयरमैन हैं ‘बजरंगबली हनुमान’, अपने केबिन में लेते हैं मीटिंग
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
“मेरे बेटे को ख़रीद लो…” पढ़िए मजबूर पिता की कहानी, जो अपने मासूम बेटे को बेच रहा है
कौन हैं UP की सबसे अमीर महिला MLA पक्षालिका सिंह, जो हैं 132 हथियार और करोड़ों की संपत्ति की मालिक
Khan Chachi: 92 साल की उम्र में पढ़ना सीख कर मिसाल बनीं ‘ख़ान चाची’, रोज़ जाती हैं स्कूल