2100 किलो का घंटा, 108 फ़ीट लंबी अगरबत्ती… राम मंदिर के लिए देश-विदेश से आ रहे हैं ख़ास उपहार

Maahi

Gifts For Ayodhya Ram Mandir: यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को होने जा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं. इस मौके को ख़ास बनाने के लिए देश-विदेश से हज़ारों मेहमान भाग ले रहे हैं, लेकिन जिन लोगों को इस समारोह का निमंत्रण नहीं मिल पाया है उन्होंने ‘राम लला’ के लिए कई उपहार भेजे हैं. इनमें 108 फ़ुट लंबी अगरबत्ती से लेकर 2100 किलोग्राम की घंटा, 1100 किलोग्राम वजनी विशाल दीपक, सोने के खड़ाऊं, 10 फ़ुट ऊंचा ताला और चाबी के अलावा 8 देशों का समय एक साथ बताने वाली घड़ी शामिल है.

aajtak

चलिए देश-विदेश से भेजे जा रहे इन उपहारों की बारे में भी जान लेते हैं

1- नेपाल से आ रहे हैं 3000 से अधिक उपहार

नेपाल के जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर से हज़ारों उपहारों से लदे 30 वाहन अयोध्या पहुंच रहे हैं. भगवान राम के ससुराल जनकपुर से उनके लिए 3,000 से अधिक उपहार आ रहे हैं, जिनमें चांदी के जूते, आभूषण और कपड़ों सहित कई अन्य उपहार शामिल हैं.

oneindia

2- श्रीलंका की ‘अशोक वाटिका’ से ख़ास ‘चट्टान’

अशोक वाटिका वहीं जगह है, जहां ‘रावण’ ने ‘माता सीता’ का अपहरण करने के बाद उन्हें रखा था. ऐसे में श्रीलंका के एक प्रतिनिधिमंडल ने ‘अशोक वाटिका’ से एक विशेष उपहार के साथ अयोध्या का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल ने महाकाव्य रामायण में वर्णित अशोक वाटिका से लाई गई एक ख़ास ‘चट्टान’ भेंट की है.

loktej

3- वडोदरा से आ रही है 108 फुट लंबी ‘अगरबत्ती’

गुजरात के वडोदरा में 6 महीने में तैयार की गई 108 फुट लंबी अगरबत्ती 18 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही है. इस ख़ास अगरबत्ती को वडोदरा के रहने वाले विहा भरवाड ने तैयार किया है. इसे 376 किलोग्राम गुग्गुल (गोंद राल), 376 किलोग्राम नारियल के गोले, 190 किलोग्राम घी, 1,470 किलोग्राम गाय का गोबर, 420 किलोग्राम जड़ी-बूटियों को मिलाकर तैयार किया गया है. इसका वजन 3,610 किलोग्राम है और ये क़रीब 3.5 फीट चौड़ी है, जो क़रीब डेढ़ महीने तक चलेगी.

indiatvnews

4- एटा से 2,100 किलोग्राम वजन का घंटा

उत्तर प्रदेश में एटा के जलेसर में अष्टधातु से बना 2,100 किलोग्राम वजन का घंटा तैयार किया गया है. इस विशाल घंटे को तैयार करने में 2 साल लगे हैं.

Jagran

5- लखनऊ से 8 देशों का समय बताने वाली ‘घड़ी’

लखनऊ के सब्ज़ी विक्रेता अनिल कुमार साहू ने एक ऐसी घड़ी डिज़ाइन की है, जो एक समय में 8 देशों का समय बताती है. ये घड़ी भारत, जापान, रूस, यूएई, चीन, सिंगापुर, मेक्सिको, अमेरिका का समय एक साथ बताती है. 75 सेंटीमीटर व्यास वाली ये घड़ी ‘राम मंदिर ट्रस्ट’ के महासचिव चंपत राय को उपहार में दी गई है. साहू ने पहली बार 2018 में घड़ी बनाई थी और इसे भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा ‘डिजाइन के पंजीकरण का प्रमाण पत्र’ दिया गया था.

etvbharat

6- यूपी से दुनिया का सबसे बड़ा ‘ताला और घंटा’

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ताला बनाने वाले सत्य प्रकाश शर्मा ने 10 फीट ऊंचा, 4.6 फीट चौड़ा और 9.5 इंच मोटाई वाला 400 किलोग्राम वजन का ताला और चाबी तैयार की है. ये दुनिया का सबसे बड़ा ताला और चाबी है. इसे ‘राम मंदिर ट्रस्ट’ को उपहार में दिया है, ताकि इसे मंदिर में प्रतीकात्मक ताले के रूप में इस्तेमाल किया जा सके.

oneindia

7- गुजरात के दरियापुर से ‘विशाल नगाड़ा’

गुजरात ने दरियापुर में ‘अखिल भारतीय दबगर समाज’ द्वारा तैयार किया गया एक विशाल ‘नगाड़ा’ अयोध्या भेजा गया है. सोने की परत चढ़ा 56 इंच का ये ‘नगाड़ा’ राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा वडोदरा के रहने वाले अरविंदभाई मंगलभाई पटेल ने 1,100 किलो का एक विशाल दीपक भी तैयार किया है, जो 9.25 फ़ीट ऊंचा और 8 फ़ीट चौड़ा है. ये दीपक ‘पंचधातु’ यानी सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लोहा से मिलकर बना है.

sgttimes

8- सूरत से सीता माता के लिए ख़ास ‘साड़ी और हार’

गुजरात के सूरत से सीता माता के लिए ख़ास साड़ी और हार आ रही है. सूरत में तैयार की गई भगवान राम और अयोध्या मंदिर की तस्वीरों वाली ये साड़ी सीता सीता के लिए है. इसका पहला टुकड़ा सूरत के एक मंदिर में चढ़ाया गया है. इसके अलावा सूरत के ही एक हीरा व्यापारी ने 5,000 अमेरिकी डायमंड और 2 किलो चांदी के इस्तेमाल से 40 कारीगरों ने 35 दिनों में राम मंदिर की थीम पर ये हार बनाया है. इस हार को ‘राम मंदिर ट्रस्ट’ को उपहार में दिया गया है.

ibc24
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कौन हैं अयोध्या के राम मंदिर में ‘रामलला की मूर्ति’ बनाने वाले अरुण योगीराज
देश के इन 12 मंदिरों में प्रसाद में लड्डू या मिठाई नहीं, बल्कि कहीं चॉकलेट तो कहीं मिलता है डोसा
विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर वाले इस देश में नहीं है एक भी हिंदू, जानिये इसका कारण और इतिहास
यहां है माता सीता की बरसों पुरानी रसोई, देखिये 7 तस्वीरों में चूल्हा, चिमटा आदि 
अयोध्या की रामलीला में भोजपुरी स्टार रवि किशन सहित कई बड़े सितारे नज़र आएंगे, ये है पूरी डिटेल