भारत के इन राज्यों से हर साल निकलता है सबसे ज़्यादा सोना, जानिए कौन है देश का नंबर 1 राज्य

Maahi

Gold Mines In India: भारत दुनिया के सबसे अधिक सोने की खपत वाला देश माना जाता है. भारत में शादी हो या त्योहार ख़ुशी के हर मौके पर सोना ख़रीदना बेहद शुभ माना जाता है. देश में हर साल बड़े पैमाने पर दुनिया के कई देशों से गोल्ड इंपोर्ट किया जाता है. ऐसा नहीं है कि भारत में भी सोने की खादानें नहीं हैं. लेकिन खपत ज़्यादा होने की वजह से इसकी आपूर्ति नहीं की जा सकती है. भारत में कर्नाटक सोने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर पिछले 42 सालों से क्यों बंद हैं ‘क़ुतुब मीनार’ के दरवाज़े, वजह है बेहद दर्दनाक

indiatvnews

बीते साल देश में Geological Survey of India ने सोने की खान को लेकर एक सर्वे किया था. इसकी रिपोर्ट में बताया गया कि कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और झारखंड ही नहीं, बल्कि बिहार में भी सोने का बड़ा भंडार है. ऐसे में चलिए जानते हैं देश में वो कौन-कौन से राज्य हैं, जहां से सबसे ज़्यादा सोना निकाला जाता है.

indiatimes

1- सोने का सबसे बड़ा उत्पादक है कर्नाटक

भारत में कर्नाटक सोने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य माना जाता है. देश का 50% से अधिक सोना कर्नाटक के मौजूद खदानों से निकलता है. कर्नाटक की कोलार गोल्ड फ़ील्ड (KGF) देश की सबसे बड़ी सोने की खदान मानी जाती है. इसके अलावा कर्नाटक के हसन, धरवाड़ और रायचूर ज़िले से भी भारी मात्रा में सोना निकलता है. कर्नाटक से हर साल 17 लाख टन से अधिक सोना निकलता है.

india.com

2- दूसरे नंबर पर है आंध्र प्रदेश

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का नाम आता है. दक्षिण भारत का ये राज्य भी सोने का बड़ा उत्पादन माना जाता है. राज्य के आनंदपुर ज़िले के रामगिरी में गोल्ड माइंस है. इसके अलावा चित्तूर और पालाच्चूर में भी सोने के भंडार हैं. आंध्र प्रदेश हर साल क़रीब 2000 किलो टन सोने का उत्पादन करता है.

swarajyamag

3- झारखंड है तीसरे नंबर पर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर झारखंड (Jharkhand) का नाम आता है. सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक़, झारखंड हर साल क़रीब 344 किलो टन सोने का उत्पादन करता है. इस राज्य में सोना स्वर्ण रेखा नदी के पास मिलता है. यहां सोना नदी की रेत में जलोड़ के रूप में पाया जाता है. इसके अलावा सिंह भूमि के सोना तट-घाटी में भी सोना पाया जाता है.

inextlive

4- केरल में भी होता है सोने का उत्पादन

मौजूदा समय में केरल (Kerala) में भी सोने का उत्पादन होता है. राज्य के पुन्ना पुझा और छवियार पुझा नदी के क़रीबी इलाक़ों में भारी मात्रा में सोना पाया जाता है. केरल में सोना प्राथमिक और प्लेसर दोनों प्रकार के भंडारों के रूप में पाया जाता है.

onmanorama

5- बिहार में भी है सोने का भंडार

जियोलॉजिकल डिपार्मेंट के सर्वे के मुताबिक़, देश में मौजूद कुल सोने में 44% हिस्सेदारी बिहार (Bihar) की है. यहां गोल्ड की मात्रा 2230 लाख टन के क़रीब हो सकती है. बिहार के जमुई ज़िले के करमटिया, झाझा और सोनो इलाक़े में गोल्ड का भारी भंडार है. यहां क़रीब 27.6 टन सोने का भंडार है.

inextlive

वर्ल्ड गोल्ड काउंसलिंग के मुताबिक़, दुनिया में जब से सोने के खनन की शुरुआत हुई है. उसके बाद से अब तक 2 लाख टन से अधिक सोना यहां से निकाला जा चुका है.

ये भी पढ़िए: पेश हैं भारत के 5 सबसे महंगे भैंसे, ऑडी, मर्सेडीज़ से कहीं महंगे हैं ये सभी

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?