Diwali के दिन इन 5 सवालों का जवाब तलाशती रही दुनिया, Google CEO सुंदर पिचाई ने खोला राज़

Abhay Sinha

Top Trending Why Questions On Diwali: रोशनी का त्योहारा दिवाली भारत समेत दुनियाभर में सेलिब्रेट किया गया. फिर भी ऐसे लोग हैं, जिन्हें ये ठीक-ठीक नहीं मालूम है कि दिवाली क्यों मनाई जाती है. साथ ही, दिवाली में कुछ रस्म और रिवाज़ भी होते हैं, जिनके बारे में भारतीयों को भी कम ही जानकारी होती है. ऐसे में लोग इस त्योहार से जुड़ी परंपराओं के मतलब जानने के लिए Google का सहारा लेते हैं.

यूं तो दिवाली से जुड़े लोग तमाम सवाल गूगल पर सर्च करते हैं, मगर सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप 5 सवालों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, ख़ुद Google और Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसके बारे में जानकारी दी है.

सुंदर पिचाई ने गूगल पर टॉप ट्रेंडिंग “Why” क्वेश्चन शेयर किए. गूगल सीईओ ने इसके लिए एक GIF शेयर किया है. इसमें 5 डॉट हैं, जिनकी मदद से बताया है कि गूगल पर सबसे ज्यादा पांच ये सवाल सर्च किए हैं.

आइए जानते हैं गूगल पर सबसे ज़्यादा पूछे गए 5 सवाल- (Top Trending Why Questions On Diwali)

1- भारतीय दिवाली क्यों सेलीब्रेट करते हैं? (Why Indians celebrate Diwali)

2- दिवाली पर हम रंगोली क्यों बनाते हैं? (Why do we do rangoli on Diwali)

3- दिवाली पर लाइट और लैंप क्यों जलाए जाते हैं? (Why do we light lamps on Diwali)

4- दिवाली पर लक्ष्मी पूजा क्यों होती है? (Why is Lakshmi puja done on Diwali)

5- दिवाली के दिन तेल से स्नान क्यों होता है? (Why oil bath on Diwali)

वैसे आपने दिवाली के दिन Google पर क्या सर्च किया था?

ये भी पढ़ें: वो घटना, जब ‘तख़्तापलट’ की अफ़वाह पर सैम मानेकशॉ ने दिया था तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को जवाब

आपको ये भी पसंद आएगा
मुकेश अंबानी ने दिवाली में अपने मेहमानों को दिए Luxury गिफ़्ट्स, जानिए क्या-क्या था Gift Box में
बॉस हो तो ऐसा! दिवाली गिफ़्ट के तौर पर अपने कर्मचारियों को बांटी Royal Enfield बाइक
दिवाली पर घर के साथ #JagFirSeJagmag होगा, अगर इन 10 Quick & Easy Decoration Tips को फ़ॉलो करेंगे
दिवाली को #JagFirSeJagmag बनाने के लिए पेश हैं 12 Funny Shayari, जिन्हें पढ़ कर सब कुछ जगमग लगेगा
आइए इस दिवाली हम कुछ ख़ास करें, इन 6 लोगों का #JagFirSeJagmag करें
दिवाली पर होगा #JagFirSeJagmag, जब इन 9 Quick Cleaning Tips के साथ होगी घर की बेहतर सफ़ाई