सफलता की कहानी: बेटी के भविष्य के लिए IAS बना एक कुली, रेलवे स्टेशन के WiFi से की UPSC की तैयारी

Abhay Sinha

UPSC Success Story: कहते हैं कि रास्ते कदमों से नहीं, हौसलों से तय होते हैं. अगर हौसला हो तो हालात बदल जाते हैं और मंज़िल सामने से कदम चूमती है. केरल के श्रीनाथ इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं. कभी रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ आज एक IAS ऑफ़िसर बन चुके हैं. आइए जानते हैं कैसे उन्होंने मुश्किल हालातों से लड़ते हुए UPSC परीक्षा पास की. (Coolie Cracked UPSC Exam)

रेलवे स्टेशन पर कुली थे

IAS Sreenath K Success Story: केरल के मुन्नार के रहने वाले श्रीनाथ एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते थे. अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले श्रीनाथ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैग और सामान का बोझ उठाते थे. हालांकि, कड़ी मेहनते के बाद भी वो इतना नहींं कमा पाते थे कि अपनी बेटी की परवरिश अच्छे से कर सकें.

वो हमेशा सोचते थे कि उनकी कम आय की वजह से उनकी बेटी को भविष्य से समझौता न करना पड़े. ऐसे में उन्होंने कुली का काम करते-करते जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के बारे में सोचा. मगर उनके पास ना तो स्टडी मैटेरियल खरीदने के पैसे थे और ना ही कोचिंंग के.

बिना कोचिंग स्टेशन पर ही करने लगे तैयारी

आपने अक्सर लोगों को कामयाबी न मिलने पर कई तरह की शिकायतें करते देखा होगा. जिसमें ज्यादातर लोग संसाधनों की कमी को खुद के कामयाब न होने की वजह बताते हैं. उन्हें लगता है कि अगर सारी सुविधाएं मिली होतीं तो वो भी कुछ बेहतर कर सकते थे. ऐसे लोग भूल जाते हैं कि उनकी यही सोच सफ़लता में सबसे बड़ी बाधा है. और श्रीनाथ जैसे लोग इसका उदाहरण हैं.

दरअसल, श्रीनाथ ने पैसौं की कमी को अपने सपने पूरे करने की राह में रोड़ा नहीं बनने दिया. श्रीनाथ ने पैसों की तंगी के चलते पढ़ने के लिए उन्होंने एक अनूठा निकाला. वो रेलवे स्टेशन पर सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए फ्री WiFi का इस्तेमाल कर पढ़ने लगे.

सबसे पहले उन्होंने केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) की तैयारी शुरू की. वो ईयरफोन लगाकर लेक्चर सुनते रहते थे और धीरे-धीरे कर अपना सिलेबस तैयार करते रहे थे. अपनी मेहनत और लगन के बदौलत उन्होंने एग्ज़ाम क्लियर भी कर लिया.

यहां से उनके मन में ये विश्वास आ गया कि वो इसी तरह फ्री WiFi की मदद से UPSC की परीक्षा भी पास कर सकते हैं. और उन्होंने ऐसा कर दिखाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनाथ ने अपने चौथे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS अफ़सर बन गए.

तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर कुली श्रीनाथ को बधाई देते हुए ट्वीट किया था. गोयल ने लिखा, “रेलवे के निःशुल्क WiFi से केरल में कुली का कार्य करने वाले श्रीनाथ के जीवन में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया है, स्टेशन पर उपलब्ध WiFi के उपयोग से उन्होंने तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, मैं उनकी सफलता पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

वाक़ई, कुली से IAS बने श्रीनाथ की कहानी हर उस इंसान को प्रेरित करगी, जो संसाधनों की कमी के चलते अपने सपनों को पूरा करने का हौसला खो देते हैं.

ये भी पढ़ें: 14 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई, 30 रुपये की दिहाड़ी मजदूरी की, आज हैं पंजाब के सबसे अमीर व्यक्ति

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कौन होता है देश के सभी IAS अधिकारियों का बॉस, कितनी मिलती है सैलरी
कोई 12वीं फ़ेल तो कोई 10वीं में थर्ड डिवीज़न से हुआ था पास, आज हैं देश के मशहूर IAS व IPS अधिकारी
जानिए क्यों इतनी मशहूर हैं ‘डाबी सिस्टर्स’ टीना और रिया, उनकी UPSC मार्कशीट बनाती है उन्हें ख़ास
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
मिलिए उन 7 IAS- IPS से जिन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ी और बन गए देश के सफ़ल बिज़नेसमैन
IAS ऑफ़िसर का 50वीं बार तबादला