17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें

Nikita Panwar

India’s Most Expensive Wedding: शादियों में बहुत खर्चे होते हैं. हर मां-बाप अपने बच्चों की शादी में अच्छे से अच्छा करने का सोचते हैं, ज़्यादा से ज़्यादा पैसे खर्च करते हैं. लेकिन 2016 में हुई इस शादी की बात ही कुछ और थी. जिसमें करोड़ों रुपये खर्च हुए थे. इस शादी में असली अमीरियत देखने को मिली थी. जहां करोड़ों का लहंगा और शादी का साधारण कार्ड नहीं बल्कि LCD वेडिंग कार्ड इस्तेमाल किया गया था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विस्तार से इस शादी के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: शादी के लिए हेलीकॉप्‍टर बुक करना है बेहद आसान, जानिए कैसे होगी बुकिंग और कितना आएगा खर्च

ये शादी ब्रह्माणी रेड्डी (Brahmani Reddy) और राजीव रेड्डी (Rajeev Reddy) की थी. जो 2016 में संपन्न हुई थी. जिसमें 5 करोड़ रुपये तो केवल शादी के कार्ड में खर्च हुए थे और ये शादी के कार्ड मामूली नहीं था. ऐसा बहुत ही कम बार होता है, जब सेलेब्स और बिज़नेसमैन LCD इनविटेशन कार्ड यूज़ करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में 50 हज़ार से ज़्यादा मेहमान आए थे.

इस शादी में दूल्हा रथ और दुल्हन डोली में आई थी. जिसके पीछे 100 तरह के कल्चरल ट्रूप, ब्राज़ीलियन सांबा डांसर्स और ट्राइबल डांसर्स आए थे. ये शादी किसी जश्न से कम नहीं थी. साथ ही दुल्हन से 17 करोड़ का लहंगा और 90 करोड़ों रुपये के गहनें पहने थे.

ये शादी 2016 में नोटबंदी के दौरान हुआ थी. इसी वजह से ये शायद चर्चा का विषय बन गई थी. लोगों ने बिज़नेसमैन जनार्दन रेड्डी पर केस भी किया था.

ये भी पढ़ें: 2013 की वो सबसे महंगी पार्टी जिसमें मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी के लिए खर्च किए थे करोड़ों रुपये

आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?
World Cup 2023: जानिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेने के बाद क्यों किया था ‘मंकी पोज़’ सेलेब्रेशन