Indian Celebs Who Strongly Stood Against Gangsters: हर कहीं बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की लेटेस्ट रिलीज़ मूवी ‘जवान’ (Jawan) की ही बातें हो रही हैं. फ़ेमस बॉलीवुड फ़िल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी शाहरुख़ की ये मूवी देखी और उनकी ख़ूब तारीफ़ की है.
संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने कहा बताया कि वो SRK कितने हार्डवर्किंग है और अपने काम यानी एक्टिंग के प्रति कितने प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने ट्वीट कर ये भी बताया कि वो रियल लाइफ़ में भी काफ़ी डेयरिंग है और गैंगस्टर्स का भी सामना कर चुके हैं.
शाहरुख़ ही नहीं कई ऐसे इंडियन सेलेब्स गैंगस्टर्स और उनकी धमकियों से डरे नहीं और उनका डटकर किया सामना.
ये भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम से लेकर छोटा शकील तक, ये 8 गैंगस्टर नाम बदल-बदल कर करते हैं अंडरवर्ल्ड पर राज
1. शाहरुख़ ख़ान Vs गैंगस्टर
बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ जब 90 के दशक में काफ़ी फ़ेमस थे तब गैंगस्टर अबू सलेम ने उन्हें अपनी फ़िल्म में काम करने को कहा था. तब SRK ने गैंगस्टर को कहा था- ‘कि गोली मारनी हो मार दो पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा, मैं पठान हूं’.
ये भी पढ़ें: Gangster Movies: बॉलीवुड की टॉप 10 गैंगस्टर मूवीज़, KGF और पुष्पा भी इनके आगे हैं फ़ेल
2. प्रीति ज़िंटा Vs गैंगस्टर
बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta)भी गैंगस्टर्स का सामना कर चुकी हैं. फ़िल्म ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’ की शूटिंग के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. छोटा शकील (Chhota Shakeel) के गुर्गे ने प्रोटेक्शन के लिए 50 लाख रुपये की डिमांड की थी. इसके ख़िलाफ़ प्रीति जिंटा ने FIR की और कोर्ट में भी गवाही दी. बहुत से लोगों का कहना है कि इसी वजह से उनका करियर भी बर्बाद हो गया.
3. रतन टाटा Vs गैंगस्टर
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने जब टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने थे उसके 15 दिनों बाद ही टाटा मोटर्स कंपनी में बवाल हो गया. एक गैंगस्टर ने फ़ैक्ट्री बंद करने और पैसों की डिमांड कर दी. साथ ही बहुत सारे वर्कर्स को भी धमकाया. मगर उस गैंगस्टर की धमकियों का रतन टाटा पर कोई असर नहीं हुआ. वो फ़ैक्ट्री में ही वर्कर्स के साथ जाकर रहने लगे. इससे वर्कर्स का भी हौसला बढ़ा और सबको साथ आते देख गैंगस्टर भी पीछे हट गया.
4. अरिजीत सिंह Vs गैंगस्टर
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) को भी गैंगस्टर रवि पुजारा ने धमकाया था और 5 करोड़ रुपये की फिरौती के साथ ही कुछ बिना किसी फ़ीस के दो स्टेज शो करने को कहा था. इसके खिलाफ अरिजीत सिंह ने आवाज़ उठाई और ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई. यही नहीं उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन लेने से भी मना कर दिया था.
5. आमिर ख़ान Vs गैंगस्टर
फ़िल्म प्रोड्यूसर महावीर जैन (Mahaveer Jain) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर ख़ान (Aamir Khan) भी गैंगस्टर को ना कह चुके हैं. आमिर ख़ान को मिडिल ईस्ट में गैंगस्टर की पार्टी में शामिल होने का फरमान मिला था, मगर उन्होंने साफ़ मना कर दिया था. उनको कई बार कुछ ब्रैंड्स के लिए काम करने के लिए भी ऑर्डर मिले, लेकिन उन्होंने कभी गैंगस्टर्स के आगे घुटने नहीं टेके.
6. सोनू निगम Vs गैंगस्टर
बॉलीवुड के फ़ेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) को भी गैंगस्टर्स से धमकी मिल चुकी है. छोटा शकील गैंगस्टर ने उनको फ़ोन पर धमकाया था और एक नई इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ काम करने को कहा. सोनू निगम न सिर्फ़ इसका विरोध किया बल्कि पुलिस कंप्लेंट भी की थी.