List Of Fake Indian Babas: इंडिया में बाबा लोगों का बहुत बोलबाला है. लाखों भारतीय किसी न किसी बाबा या संत को फ़ॉलो करते हैं. साधुओं की एक अखिल भारतीय संस्था है, जिसका नाम है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad).
ये परिषद बहुत से पाखंडी बाबाओं और साधुओं पर बैन लगा चुकी है. ये संस्था नकली बाबाओं पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार से क़ानून बनाने की अपील भी कर चुकी है. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे फ़ेक बाबाओं के बारे में जिन पर इस परिषद ने लगा रखा है प्रतिबंध.
Fake Indian Baba
ये भी पढ़ें: मिलिए तेलंगाना के गोल्डन बाबा से, 2 किलो सोने के हार में बनवा रखा है गरुड़ का पेंडेंट
1. गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh)
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हैं गुरमीत राम रहीम सिंह. ये लोगों के बीच रॉकस्टार बाबा के नाम से फ़ेमस हैं. ये अपने आश्रम में दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार करने के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ग़ज़ब हैं ये बाबा! हाथ से चलता हुआ पंखा रोककर करते हैं भक्तों की समस्याओं का समाधान
2. आसाराम बापू (Asaram Bapu)
इन्हें अपनी एक नाबालिग अनुयायी का रेप करने के आरोप में सजा मिली है. फ़िलहाल ये जोधपुर की जेल में सजा काट रहे हैं.
3. नारायण साईं (Narayan Sai)
आसाराम बापू के बेटे हैं नारायण साईं. इनको भी अपनी अनुयायी का बलात्कार करने के लिए आजीवन कारावास की सजा मिली है.
4. राधे मां (Radhe Maa)
Godwoman राधे मां पर भी बैन लगा हुआ है. इन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धमकी देने और अश्लीलता फैलाने के आरोप हैं.
5. संत रामपाल (Saint Rampal)
ये बाबा ख़ुद को कबीर का अवतार बताते हैं. इनके ऊपर अपने आश्रम में अवैध गतिविधियां करने और हथियार रखने सहित कई गंभीर आरोप हैं. एक केस में इनको आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है.
6. स्वामी असीमानंद (Swami Aseemanand)
स्वामी असीमानंद RSS के साथ जुड़े रहे हैं. इन पर हैदराबाद में एक मस्जिद में हुए विस्फ़ोट में हाथ होने का आरोप था, लेकिन सबूतों के अभाव में इन्हें रिहा कर दिया गया था.
7. स्वामी ओम (Swami Om)
ये बाबा तो बिग बॉस में भी शामिल हुए थे. इन पर महिलाओं का शोषण करने और दूसरे कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप थे. ये अब इस दुनिया में नहीं हैं.
8. निर्मल बाबा (Nirmal Baba)
निर्मल बाबा भी कई चमत्कार करने का दावा करते थे. ये भी विवादों में रह चुके हैं. इनके ऊपर टैक्स चोरी, अंधविश्वास फैलाने और धोखाधड़ी जैसे कई आरोप हैं.
9. स्वामी भीमानंद (Swami Bhimanand)
ये अपने भक्तों में इच्छाधारी बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे. इन्हें दिल्ली पुलिस ने साउथ दिल्ली में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ़्तार किया था. इनके प्रवचन में एमपी और एमएलए भी आते थे.
10. आचार्य कुशमुनि (Acharya Kushmuni)
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इन पर भी बैन लगा दिया था. उसके बाद इन्होंने संस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.