उफ़नती लहरों के बीच अडिग खड़ा है मंडी का पंचवक्त्र मंदिर, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Vidushi

Panchvaktra Mandir Video Viral : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से लेकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) तक हर जगह भारी बारिश के चलते बाढ़ और जलप्रलय जैसा मंजर दिख रहा है. जल सैलाब से करोड़ों का नुक़सान भी हुआ है. इसमें सबसे ज़्यादा नुक़सान मनाली से लेकर मंडी तक देखा गया है. यहां बाढ़ ने ऐसा हाहाकार मचाया है कि 100 साल पुराने पुल भी बहकर जलमग्न हो गए हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर और वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर लोग सावन के महीने में भोले बाबा की महिमा का गुणगान कर रहे हैं.

abplive

सोशल मीडिया पर लोग लगातार मंडी के पंचवक्त्र मंदिर (Panchvaktra Mandir) की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. जहां एक ओर चारों तरफ़ पानी से त्राहि-त्राहि है, वहीं इस शिव मंदिर का बाल भी बांका नहीं हुआ है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Panchvaktra Mandir Video Viral)

ये भी पढ़ें: इन 14 वीडियोज़ में देख लीजिए कैसे दिल्ली बन गया है झीलों का शहर, बस बोटिंग करनी बाकी रह गई है

मंडी के पंचवक्त्र मंदिर का चमत्कार

ये मंदिर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ब्यास नदी और सुकेती खड्ड के किनारे स्थित है. मौजूदा समय में आई बाढ़ ने इस मंदिर के बगल में सुकेती खड्ड पर बने विक्टोरिया ब्रिज को भी लील लिया है, लेकिन ये मंदिर जस के तस खड़ा हुआ है. कहा जाता है कि ये मंदिर 300 साल से ज़्यादा पुराना है. इस मंदिर में शिव की पंचमुखी प्रतिमा है, जिसके चलते इसे पंचवक्त्र मंदिर नाम दिया गया है.

हर साल हो जाता है जलमग्न

ब्यास के किनारे बना ये मंदिर हर साल मानसून सीज़न में जलमग्न हो जाता है. हालांकि, ये पूरी तरह नहीं डूबता है. कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना मंडी के शासक अजबर सेन ने की थी. मन मोहन की किताब ‘हिस्ट्री ऑफ द मंडी स्टेट’ में ज़िक्र है कि 1717 में ब्यास नदी में आई बाढ़ से मंदिर को नुकसान पहुंचा था और पंचमुखी शिव प्रतिमा बह गई थी. इसके बाद राजा सिद्ध सेन ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाकर नई प्रतिमा प्रतिष्ठित की.

nbt

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे रिएक्शन

इस मंदिर के वीडियोज़ सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार को मंदिर को टेक्नोलॉजी का यूज़ करके सेफ़गार्ड करके रखना चाहिए, क्योंकि ये काफ़ी पुराना है. वहीं, कुछ लोग इसे हमारे पूर्वजों की ताक़त बता रहे हैं. आइए देख लेते हैं लोगों के रिएक्शन.

https://twitter.com/Nishant34016825/status/1678470764737994755
https://twitter.com/sick_ism/status/1678600149717876736
आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार