मिलिए नए संसद भवन के डिज़ाइनर बिमल पटेल से, जो पहले भी डिज़ाइन कर चुके हैं कई आइकॉनिक बिल्डिंग्स

Abhay Sinha

Meet Bimal Patel who has designed New Parliament Building: भारत के नए संसद भवन में आज यानि मंगलवार से सारा कामकाज शुरू होगा. संसदीय कार्यवाही आज से नई संसद में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर के दिन से ही देश की संसदीय कार्यवाही नए भवन में होगी. बता दें, इस शनादार नए संसद भवन का कंस्ट्रक्शन टाटा प्रोजेक्ट ने किया है और इस बिल्डिंग को डिज़ाइन किया है आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने.

बिमल पटेल आर्किटेक्चर की फ़ील्ड में एक बड़ा नाम हैं. गुजरात के रहने वाले बिमल पटेल कई आइकॉनिक बिल्डिंग्स डिज़ाइन कर चुके हैं.

कौन हैं बिमल पटेल?

बिमल हसमुख पटेल का जन्म 31 अगस्त 1961 को गुजरात में हुआ था. वो करीब तीन दशक से आर्किटेक्चर, अर्बन डिज़ाइन और अर्बन प्लानिंग से जुड़े काम में लगे हैं.

amazonaws

HCP डिज़ाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना उनके पिता हसमुख सी पटेल ने 1960 में की थी.

इसके अलावा पटेल अहमदाबाद स्थित CEPT यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट भी हैं. साथ ही. वो आर्किटेक्चर, प्लानिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फर्म HCP डिज़ाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को भी लीड करते हैं.

बिमल पटेल अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पढ़े हैं. 1984 में CEPT से आर्किटेक्चर में अपनी पहली प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने के बाद पटेल बर्कले चले गए. वहां उन्होंने कॉलेज ऑफ एन्वायर्मेंटल डिजाइन से पढ़ाई की. 1995 में उन्होंने अमेरिका से पीएचडी की डिग्री हासिल की.

कई आइकॉनिक बिल्डिंग्स की डिज़ाइन

बिमल पटेल ने अहमदाबाद में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट को डिज़ाइन किया. इसके बाद उन्होंने घर, इंस्टीट्यूशन, इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स और अर्बन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम किया. कंकारिया लेक डेवलपमेंट और साबरमती रिवरफ्रंट जैसे अर्बन डिजाइन प्रोजेक्ट देश में अपनी तरह की पहले प्रोजेक्ट हैं.

thestatesman

उनके द्वारा डिज़ाइन की गई बिल्डिंग्स में संसद भवन और सेंट्रल विस्टा, नई दिल्ली, विश्वनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, मंत्रियों के ब्लॉक और सचिवालय, साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, गुजरात हाईकोर्ट की बिल्डिंग, जैसी कुछ प्रमुख इमारते हैं.

बिमल पटेल को अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. 1992 में आगा ख़ान अवॉर्ड फॉर आर्किटेक्चर, 1998 में संयुक्त राष्ट्र के अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, 2001 में वर्ल्ड आर्किटेक्चर अवॉर्ड और 2006 में पीएम नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन प्लानिंग एंड डिज़ाइन से सम्मानित किया जा चुका है.

बिमल पटेल को 2019 में पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान का पत्थर और UP की कालीन, इन 8 राज्यों की ख़ास चीजों से बना है नया संसद भवन

आपको ये भी पसंद आएगा
Parliament Building: ‘गज’ से लेकर ‘अश्व’ तक, जानिए नए संसद भवन में बने 6 द्वारों का पौराणिक महत्व