मिलिए गुड़गांव के सबसे अमीर व्यक्ति से, जो भारतीय सेना में रहे और आज हैं भारत के ‘रियल स्टेट किंग’

Maahi

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो DLF का नाम ज़रूर सुना होगा. दिल्ली-एनसीआर शायद ही कोई ऐसा हो जिसने ये नाम न सुना हो. घर से लेकर ऑफ़िस, मॉल से लेकर मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट्स तक, दिल्ली-एनसीआर में आपको हर जगह DLF का नाम दिखाई देगा. लेकिन अधिकतर लोगों को इसका मालिक तो दूर की बात इसकी फुल फ़ॉर्म भी नहीं पता होगी. दरअसल, DLF का मतलब Delhi Land and Finance होता है. इसके नाम से आप इसका काम समझ चुके होंगे.

ये भी पढ़िए: ये हैं मुंबई की 5 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं

moneycontrol

कुशल पाल सिंह (Kushal Pal Singh) के स्वामित्व वाली ये DLF आज दिल्ली-एनसीआर की ही नहीं, बल्कि देश की सबसे बड़ी रियल स्टेट कंपनी में से एक है. मुकेश अंबानी अगर भारत के सबसे अमीर शख़्स हैं तो के.पी. सिंह गुरुग्राम सबसे अमीर व्यक्ति हैं. के.पी. सिंह दिल्ली-एनसीआर में शिव नाडर के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं. वर्तमान में के.पी. सिंह की कुल संपत्ति 1.08 लाख करोड़ रुपये के क़रीब बताई जाती है.

forbes

कौन हैं कुशल पाल सिंह?

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले कुशल पाल सिंह को के.पी. सिंह के नाम से भी जाना जाता है. उनके पिता प्रसिद्ध वकील चौधरी मुख्तार सिंह थे. मेरठ कॉलेज से विज्ञान की डिग्री प्राप्त करने के बाद के.पी. सिंह की Aeronautical Engineering की पढ़ाई के लिए ब्रिटेन चले गये. सन 1951 में ‘ब्रिटिश अधिकारी सेवा चयन बोर्ड’ द्वारा चुने जाने के बाद उन्हें ‘ब्रिटिश भारतीय सेना’ की ‘डेक्कन हॉर्स रिजीमेंट’ में नियुक्त कर दिया गया.

indiatoday

के.पी. सिंह (K. P. Singh) सन 1961 में भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद रियल एस्टेट कंपनी DLF Limited में शामिल हो गए, जिसे 4 जुलाई, 1946 को उनके ससुर ने शुरू की थी. इसके बाद के.पी. सिंह ने दिल्ली-एनसीआर के किसानों से ज़मीन ख़रीदकर DLF City का निर्माण किया. आज हरियाणा का मॉडर्न शहर गुड़गांव के.पी. सिंह की ही देन है.

outlookindia

के.पी. सिंह ने जून 2020 में 50 से अधिक सालों तक DLF की कमान संभालने के बाद अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. वो अब भी कंपनी में Honorary President के रूप में कार्यरत हैं. वर्तमान में उनके बेटे राजीव सिंह (Rajiv Singh) DLF के अध्यक्ष हैं. आज DLF भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वामित्व वाली रियल एस्टेट कंपनी है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है.

राजीव सिंह

outlookindia

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, वर्तमान में के.पी. सिंह की नेटवर्थ 13 बिलियन डॉलर (1,08,211 करोड़ रुपये) के क़रीब है. फ़ोर्ब्स के मुताबिक़, भारत के रियल स्टेट किंग केपी सिंह साल 2008 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आठवें नंबर पर थे.

ये भी पढ़िए: पेश हैं दिल्ली की 8 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं

आपको ये भी पसंद आएगा