UP Richest Person: मुरली धर ज्ञानचंदानी (Murli Dhar Gyanchandani) का नाम उत्तर प्रदेश के रईसों में सबसे टॉप पर है. यूपी के सबसे अमीर शख़्स ज्ञानचंदानी RSPL Group के मालिक हैं, जो ‘घड़ी डिटर्जेंट’ (Ghadi Detergent) बनाती है.
एक मामूली फ़ैमिली बिज़नेस को सफलतापूर्वक एफएमसीजी बाज़ार की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक में बदलने के बाद उनकी नेट वर्थ (Net Worth) क़रीब 12000 करोड़ रुपये है. आज ज्ञानचंदानी का नाम भारत के अमीरों की लिस्ट में 149वें नंबर पर है.
कानपुर से निकला यूपी का सबसे अमीर शख़्स
2022 की Hurun Rich List के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सबसे धनी व्यक्ति मुरली धर ज्ञानचंदानी हैं. वहीं, लिस्ट में तीसरे स्थान पर उनके भाई बिमल कुमार ज्ञानचंदानी हैं. पिछले साल उनके छोटे भाई की कुल संपत्ति 8,000 करोड़ रुपये थी. दोनों ही भाई कानपुर के रहने वाले हैं.
उनके पिता दयालदास ज्ञानचंदानी, ग्लिसरीन का उपयोग करके तेल साबुन बनाते थे. उनके बिज़नेस को दोनों भाइयों ने आज काफ़ी बढ़ा दिया है.
रेड चीफ़ भी है इनकी कंपनी
‘घड़ी’ नामक कम लागत वाला डिटर्जेंट उनकी मुख्य कंपनी, रोहित सर्फैक्टेंट्स द्वारा तैयार किया जाता है. ये डिटर्जेंट का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है. इसकी बाज़ार में हिस्सेदारी क़रीब 20 फ़ीसदी है. दोनों भाइयों ने अपने बेटों को भी अब कंपनी में अहम ज़िम्मेदारियां सौंप दी हैं.
बता दें, मुरलीधर के बड़े बेटे मनोज ज्ञानचंदानी भी उनके डेयरी व्यवसाय की देखभाल करते हैं और 1995 में उन्होंने मैन्यूफैक्चरिंग कारोबार में कदम रखा था और लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की. ये कंपनी रेड चीफ जूते बनाती है.
वे विदेशों में भी अपने ब्रांड की मार्केटिंग करते हैं. कानपुर में, वे एक अस्पताल भी चलाते हैं जिसका नाम उनके माता-पिता के नाम पर रखा गया है और ये चैरिटेबल हॉस्पिटल है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की दर्दभरी कहानी, जब कहा गया ‘देशद्रोही’, 3 बार ख़ुद को मारना चाहा, फिर ऐसे की वापसी