मिलिए उस शख्स से जिसने मुकेश अंबानी के 15000 करोड़ रुपये के ‘एंटीलिया’ को किया था डिज़ाइन

Maahi

भारत में अगर कोई अमीर बनने का सपना देखता है तो भगवान से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जितना अमीर बनाने की कामना करता है. एशिया के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी अपने अरबों के साम्राज्य और अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. दुनिया का सबसे महंगा घर से लेकर ड्राइवर को लाखों की सैलेरी देने तक, मुकेश अंबानी की हर चीज़ में अमीरियत झलकती है. वर्तमान में मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगों के लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़िए 1 करोड़ का पेंट, 12 लाख की नंबर प्लेट, Mukesh Ambani की इस कार की क़ीमत जान रह जाएंगे हैरान

gqindia

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी परिवार के साथ मुंबई स्थित एंटीलिया (Antilia) में रहते हैं. ये दुनिया का सबसे महंगा निजी आवास है, जिसकी क़ीमत 15,000 करोड़ रुपये के क़रीब है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने इस आलीशान महल का नाम एक द्वीप के नाम पर रखा है. एंटीलिया में 27 मंज़िलें हैं और इसकी ऊंचाई 173 मीटर है और ये क़रीब 37,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फ़ैला हुआ है.

aajtak

एंटीलिया की ख़ासियत

एंटीलिया (Antilia) का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ और साल 2010 में बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई थी. इसमें 168 कारों का गैराज, एक बॉलरूम, 9 हाई स्पीड लिफ़्ट, 50 सीटों वाला थिएटर, टैरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, स्पा, हेल्थ सेंटर और एक मंदिर भी है. इसके अलावा एंटीलिया में एक बड़ा लिविंग रूम है जिसका इस्तेमाल मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्य एंटीलिया में आने वाले मेहमानों के मनोरंजन के लिए करते हैं. लिविंग रूम विदेशी सोफों और पेंटिंग्स से भरा है.

businessinsider

एंटीलिया (Antilia) को अमेरिका स्थित फ़र्म Perkins & Will और लॉस एंजिल्स स्थित निर्माण कंपनी Hirsch Bedner Associates ने डिज़ाइन किया है. शिकागो में स्थित ‘पर्किन्स एंड विल’ कंपनी के सीईओ फ़िल हैरिसन (Phil Harrison) हैं, जो एक ब्रिटिश व्यवसायी हैं. हैरिसन Google के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर रह चुके हैं. इसके अलावा वो Microsoft में भी कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम कर चुके हैं.

venturebeat

फ़िल हैरिसन (Phil Harrison) यूके के मशहूर गेम डिज़ाइनर और ग्राफ़िक आर्टिस्ट रह चुके हैं. वो साल 1989 से 1992 तक Mindscape International के हेड ऑफ़ डेवलपमेंट थे. इसके बाद साल 1992 उन्होंने Sony कंपनी जॉइन की. साल 2006 में उन्हें Perkins & Will का CEO नियुक्त किया गया. फ़िल हैरिसन 9 अमेरिकी राज्यों और 2 कनाडाई प्रांतों में लाइसेंस प्राप्त आर्किटेक्ट हैं.

ये भी पढ़िए: अगर Mukesh Ambani की असली अमीरियत देखनी है, तो उनके इन 5 घरों की क़ीमत देख लीजिये

आपको ये भी पसंद आएगा
2013 की वो सबसे महंगी पार्टी जिसमें मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी के लिए खर्च किए थे करोड़ों रुपये
मुकेश अंबानी ने दिवाली में अपने मेहमानों को दिए Luxury गिफ़्ट्स, जानिए क्या-क्या था Gift Box में
मुकेश अंबानी का Jio World Plaza मॉल आज से मुंबई में हो गया है ओपन, देखिए इसकी शानदार तस्वीरें
मुकेश अंबानी के मॉल में किराए पर दुकान लेने की मची होड़, इस विदेशी ब्रांड ने लगाई करोड़ों की बोली
‘अंबानी घराने’ की बहू ही नहीं उनकी बहन ‘दीया मेहता’ भी हैं अरबपति, ईशा अंबानी की हैं बचपन की दोस्त
रिश्ते में है मुकेश अंबानी के भाई की बहू, जिन्होंने Antilia के बगल में ख़रीदा 72 करोड़ का शानदार घर