मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे

Kratika Nigam

1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) दो अलग-अलग देश बन गए थे. दोनों की वित्तीय व्यवस्था से लेकर राजनीतिक व्यवस्था तक सबकुछ एक दूसरे के विपरीत है. जहां पाकिस्तान कुछ सालों से उतरा-चढ़ाव भरे वित्तीय दौर से गुज़र रहा है वहीं भारत की वित्तीय स्थिति पाकिस्तान से बेहतर है. जब बात की जाती है एशिया के सबसे अमीर आदमी की तो मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है उनकी नेट वर्थ (Net Worth) 7.5 लाख करोड़ रुपये (90.6 बिलियन डॉलर) है. मगर पाकिस्तान के किसी भी शख़्स का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि पाकिस्तान में अमीर शख़्स (Pakistan’s Richest Person Son) है नहीं.

https://www.instagram.com/p/CwPcDmDM_ut/

पाकिस्तान में भी अमीर शख़्स हैं इनमें एक हैं सबसे अमीर शख़्स शाहिद ख़ान (Pakistan’s Richest Person Shahid Khan) की नेट वर्थ (Net Worth) 99598 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. वो FLEX-N-GATE और कई अन्य फ़ेमस बिज़नेस संस्थाओं के मालिक हैं.

Image Source: dawn

ये भी पढ़ें: मिलिए भारत के 13 वर्षीय Entrepreneur से, जिनकी नेटवर्थ सुन कर खड़े हो जाएंगे आपके कान

शाहिद ख़ान को बिज़नेस में उनके बेटे टोनी ख़ान (Pakistan’s Richest Person Son) सपोर्ट करते हैं, जो उनके कई बिज़नेस को देखते हैं. टोनी ख़ान, जिन्हें अब एंटनी रफ़ीक़ ख़ान (Antony Rafiq Khan) के नाम से जाना जाता है. एंटनी का परिवार पाकिस्तान से ताल्लुक़ रखता है लेकिन वो USA में ही जन्में और पले-बढ़ें हैं. एंटनी ने अपना पूरा बिज़नेस अमेरिका में ही जमाया हुआ है, वो एक फ़ेमस बिज़नेस टाइकून हैं.

Image Source: akamaized

एंटनी रफ़ीक़ ख़ान कई स्पोर्ट बिज़नेस से जुड़े हैं, इनमें All Elite Wrestling (AEW), National Football League (NFL) के Jacksonville Jaguars और प्रीमियर लीग के Fulham club सहित कई और बिज़नेस शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, टोनी की नेट वर्थ (Net Worth) लगभग 12000 करोड़ रुपये है. स्पोर्ट्स बिज़नेस के अलावा, रफ़ीक़ खान TruMedia Networks, Activist Artists Management और Ring of Honor (ROH) का भी हिस्सा हैं.

Image Source: sportskeeda

एंटनी की नेट वर्थ के आस-पास भी नहीं हैं सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी के बच्चे ईशा अंबानी और आकाश अंबानी. ईशा अंबानी की नेट वर्थ लगभग 4710 करोड़ रुपये है तो वहीं आकाश अंबानी की नेट वर्थ लगभग 2.9 लाख करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/CpKiu2rPS2W/

ये भी पढ़ें: मिलिए IITian नितिन सलूजा से, कभी कॉफ़ी पीने के नहीं थे पैसे, आज हैं सबसे बड़े Tea Seller

आपको बता दें, टोनी Instagram पर भी ईशा और आकाश अंबानी को पीछे छोड़ते हैं. टोनी के Instagram पर 190K फ़ॉलोअर्स हैं जबकि ईशा अंबानी के 17.6K फ़ॉलोअर्स हैं और आकाश अंबानी के 317 फ़ॉलोअर्स हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?