Most Expensive House In Pakistan: एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का एंटीलिया (Antilia) दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. क़रीब 15,000 करोड़ रुपये क़ीमत वाले Antilia का कोई मुक़ाबला ही नहीं है. दुनियाभर में इस जैसा घर बनाने की कई कोशिशें हुई, लेकिन आज तक कोई बना नहीं पाया. कुछ साल पहले ऐसी ही एक कोशिश हमारे पडोसी मुल्क़ पाकिस्तान (Pakistan) में भी हुई थी. लेकिन क़ीमत और भव्यता के मामले में ये ‘एंटीलिया’ से कहीं पीछे रह गया. हालांकि, इसे पाकिस्तान का सबसे महंगा घर कहा जाता है.
दरअसल, पाकिस्तान के इस्लामाबाद का गुलबर्ग इलाक़ा अपने आलीशान विला और हवेलियों के लिए मशहूर है. अगर आपको पाकिस्तान में सबसे बेहतरीन हवेलियां देखनी हों तो ‘गुलबर्ग’ वो इलाक़ा है जहां हर कोई जाना चाहेगा. गुलबर्ग इलाक़ा अपने भव्य फ़ार्महाउसों के लिए ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में सबसे महंगी ज़मीन के तौर पर भी जाना जाता है. यहां पर प्रॉपर्टी की क़ीमत 5 कनाल क्षेत्र (1 कनाल मतलब 0.12 एकड़) के लिए 11 से 12 करोड़ पाकिस्तानी रुपये चुकाने पड़ते हैं.
आज इस्लामाबाद का गुलबर्ग विलासिता का पर्याय बन गया है. इस इलाक़े में पाकिस्तान के बड़े-बड़े अरबपति, फ़िल्म स्टार्स, स्पोर्ट्सपर्सन और पॉलिटिशियन रहते हैं. इस इलाक़े में एक आलीशान हवेली है, जो पाकिस्तान में बेहद मशहूर है. क़रीब 10 कनाल एरिया में फ़ैले रॉयल पैलेस हाउस (Royal Palace House) की क़ीमत 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है.
इस राजसी हवेली में 10 बेडरूम, 10 बाथरूम, विशाल गार्डन, झरने के साथ-साथ स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक जिम, थिएटर, लाउंज एरिया और एक विशाल गेराज समेत कई विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं. इसे मुग़ल और आधुनिक तरीक़े से डिज़ाइन किया गया है. गार्डन एरिया में अमेरिका से मंगवाए गए ताड़ के पेड़, मोरक्को की फैंसी लाइट पोल और प्रवेश द्वार पर थाई शैली के पानी के फव्वारे लगाए गए हैं.