Most Famous Left Handed Indians: दुनिया में राइट हैंड से काम करने वालों की तादाद बहुत ज़्यादा है. क़रीब 10 फ़ीसदी आबादी ही लेफ़्ट हैंड से काम करने वालों की है. ऐसे में बचपन में जब हम कोई भी काम बाएं हाथ से करते थे तो डांट खा जाते थे. तेज़ आवाज़ के साथ पेरेंट्स और टीचर चिल्लाते थे कि सीधे हाथ से काम करो या फिर सीधे हाथ से खाओ. कई बार तो बहुमत का तमाचा भी हमारे गाल पर रसीद हो जाता था. हालांकि, फिर भी कुछ लोग लेफ़्ट हैंड से काम करना नहीं छोड़ते हैं.
Famous Indians Who Are Lefty: भारत में तो ऐसे कई बड़े और कामयाब एक्टर्स, राजनेता, सिंगर वगैरह हैं, जो लेफ़्ट हैंड से ही लिखते हैं. आज हम आपको उन्हीं मशहूर लेफ़्टीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. अमिताभ बच्चन – एक्टर
2. नरेंद्र मोदी – राजनेता
3. सचिन तेंदुलकर – क्रिकेटर
4. आशा भोंसले – सिंगर
5. महात्मा गांधी – राष्ट्रपिता
6. रजनीकांत – एक्टर
7. रतन टाटा – उद्योगपति
8. कपिल शर्मा – कॉमेडियन
9. करण जौहर – डायरेक्टर
10. रवीश कुमार – जर्नलिस्ट
तो डियर पेरेंट्स और टीचर आप लेफ़्टी बच्चों को डांटना बंद कर दीजिए, क्योंकि, हो सकता है कि कल को वो इन फ़ेमस पर्सनैलिटीज़ की तरह बन जाएं.
ये भी पढ़ें: प्लॉट और प्लानिंग सब कुछ टॉप क्लास होने के बावजूद शाहरुख़ खान की वो 9 फ़िल्में जो हो गई थीं फ़्लॉप