नशेड़ी पति ने ससुराल छुड़ाया, तानों ने मायका, दर्दभरी है बेटी को पेट से बांध रिक्शा चला रही मां की कहानी

Abhay Sinha

ज़िंदगी आसान तो नहीं है. मगर कुछ लोगों के लिए ये हद से ज़्यादा मुश्किल है. बस सवाल ये है कि आप विपरीत परिस्थितियों के आगे हौसला हार जाते हैं या लड़ कर उससे मुक़ाबला करते हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद की रहने वाली पूजा ने लड़ना चुना. यही वजह है कि वो अपने दो साल की बेटी को पेट पर बांध कर सड़कों पर रिक्शा चला रही हैं. (Mother pulls rickshaw with daughter tied on her stomach)

आइए जानते हैं पूजा की कहानी और क्यों उन्हें आज इस मुश्किल हालात से लड़के को मजबूर होना पड़ा है-

अपनों के हाथों बेसहारा हुई पूजा

2016 तक पूजा एक आम लड़की की तरह ही थी, जो अपने मां-बाप के आंगन में बेधड़क खेला करती थी. उस वक़्त वो रादाबाद के थाना भोजपुर के गांव श्यामपुर में रहती थी. मगर 7 साल पहले उसकी शादी हो गयी.

जिस पति के साथ उसने नया संसार बसाने का सपना देखा, उसने पूजा की पूरी दुनिया ही पलट दी. वो रोज़ शराब पीकर पूजा को मारता-पीटता था. ससुराल वाले भी उसे रोकने की बजाय साथ देते थे. दिन-रात की प्रताड़ना से परेशान होकर पूजा जब मायके पहुंची तो वहां भी उसे आसरा नहीं मिला.

मायके वालों ने भी उसका साथ नहीं दिया. उसे तरह-तरह के ताने सुनने पड़े. जिसके बाद पूजा ने मायके को भी छोड़ दिया.

बेटी को पेट से बांध कर ई रिक्शा चलाती है मां

पति और ससुराल से परेशान पूजा को जब अपने मायके में भी सहारा नहीं मिला तो वो सब कुछ छोड़ कर अमरोहा आ गयीं. अब पूजा पर अपने साथ-साथ अपनी बेटी के पालन पोषण की ज़िम्मेदारी भी थी.

पूजा ने ब्याज पर 30 हजार रुपये लिए थे, उससे उन्होंने ई रिक्शा खरीदा. मगर अमहोरा में उनके साथ ऐसा कोई नहीं था, जो बेटी को संंभाल सके. इसलिए वो अपनी बेटी को पेट पर बांधकर बैटरी वाला रिक्शा चलाती हैं.

उनका सपना है कि वो अपनी बेटी को अच्छी ज़िंदगी और अच्छी शिक्षा दें. इसी वजह से वो जी-तोड़ मेहनत करती हैं. पूजा की हिम्मत और हौसला की इन दिनों हर कोई एक मिसाल दे रहा है. बहुत से लोग पूजा को एक योद्धा मां बुला रहे हैं. लेकिन सच तो ये है कि इस योद्धा मां को बेहद तकलीफ़ों में अपना और अपनी बच्ची का जीवन चलाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: श्वेता कट्टी: रेडलाइट एरिया में जन्मी, संघर्षों में पली-बढ़ी हार नहीं मानी, प्रेरणादायक है कहानी

आपको ये भी पसंद आएगा
यूपी में है एक अनोखा कॉलेज! जिसके चेयरमैन हैं ‘बजरंगबली हनुमान’, अपने केबिन में लेते हैं मीटिंग
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
यूपी में राजघराने से आने वाली ये 4 महिला विधायक हैं खंजर, चाकू, राइफल, जैसे हथियारों की मालकिन
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
“मेरे बेटे को ख़रीद लो…” पढ़िए मजबूर पिता की कहानी, जो अपने मासूम बेटे को बेच रहा है
कौन हैं UP की सबसे अमीर महिला MLA पक्षालिका सिंह, जो हैं 132 हथियार और करोड़ों की संपत्ति की मालिक