MS Dhoni Garage Video : ये हम सभी जानते हैं कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बाइक्स से कितना प्यार है. उनके होमटाउन रांची (Ranchi) में एक बड़ा सा गैराज है, जिसमें उनकी एक से एक शानदार बाइक्स और कार्स रखी हुई हैं. हाल ही में, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) रांची के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने एम एस धोनी से भी मुलाक़ात की. साथ ही वो धोनी के साथ उनके गैराज भी गए.
ये भी पढ़ें: ‘भाभी मुझे 30 लाख रुपए बनाने हैं’, जब MS धोनी ने वसीम ज़ाफर की पत्नी से शेयर की थी अपनी विश
इस दौरान वेंकटेश ने उनकी बाइक कलेक्शन पर आश्चर्य व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में धोनी के बाइक गैराज के अंदर का दृश्य शेयर किया है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
वेंकटेश प्रसाद ने शेयर की धोनी के गैराज की झलक
इस मुलाक़ात का वीडियो वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “मैंने एक व्यक्ति में सबसे पागलपन भरा जुनून देखा है. क्या कलेक्शन है और क्या आदमी है एमएस धोनी. एक महान उपलब्धि हासिल करने वाले और उससे भी अधिक अविश्वसनीय व्यक्ति. ये उनके रांची स्थित घर में बाइक और कारों के कलेक्शन (MS Dhoni bike and Car collection) की एक झलक है. बस इस इंसान और उनके जुनून से आश्चर्यचकित हो गया.”
साक्षी धोनी से भी की बातचीत
इस वीडियो में 109 सेकंड की क्लिप में प्रसाद ने धोनी की पत्नी से साक्षी से भी बातचीत की. इस वीडियो में साक्षी उनसे पूछते हुए दिखाई दे रही हैं कि आपको पहली बार रांची आकर कैसा लग रहा है. इस पर वेंकटेश जवाब देते हुए कहते हैं कि, ‘अद्भुत, ये मेरा रांची में पहली बार नहीं है. चौथी बार रांची आया हूं, लेकिन ये जगह (एमएस धोनी की बाइक कलेक्शन) दीवानी है. जब तक कोई इस बारे में क्रेज़ी न हो, तब तक आप इतनी सारी बाइकें नहीं खरीद सकते.’
ये भी पढ़ें: विकेट के पीछे रह कर काफ़ी गरियाते हैं Dhoni, ‘स्टंप माइक’ में क़ैद हुई उनकी ये 8 मज़ेदार बातें
एमएस धोनी के पास हैं 50 से ज्यादा बाइक्स
प्रसाद वीडियो में ये भी कहते हैं कि ये एक बाइक शोरूम (Dhoni bikes) हो सकता है. मैं आपको बता रहा हूं किसी को ये करने के लिए बहुत जुनून की जरूरत है. आपको बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास 50 से अधिक बाइक हैं, जिनमें हार्ले-डेविडसन फैट बॉय, डुकाटी 1098, कावासाकी निंजा H2, सुजुकी हायाबुसा और यामाहा RD350 शामिल हैं. धोनी ने कई इंटरव्यू में अपनी बाइक के बारे में बात की है.