ISRO के वैज्ञानिकों को 1 करोड़ रुपये देगा राजस्थान का ये NRI, Chandrayaan 3 की लैंडिंग से है ख़ुश

J P Gupta

1 Crore Rupees Gift To Chandrayaan 3 Scientists: भारत का चंद्रयान -3 मिशन सफल रहा. कल इसके लैंडर और रोवर ने चांद की धरती पर अपना पहला क़दम रखा. भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है. 

Outlook

चीन, अमेरिका और रूस के बाद भारत चौथा देश है जो चांद पर पहुंचा है. ISRO की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा देश ख़ुश है और हर तरफ से उन्हें बधाई संदेश आ रहे हैं. चांद पर सफल लैंडिंग कर इतिहास रचने वाली इसरो की टीम को भी तरह-तरह के उपहार मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने Chandrayaan-3 की चांद पर लैंडिंग के लिए क्यों चुनी 23 अगस्त की तारीख? रोचक है वजह

LinkedIn

राजस्थान के एक NRI ने भी चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) की टीम के वैज्ञानिकों को एक ख़ास तोहफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने इस टीम को पूरे 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. कौन है ये NRI चलिए आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें: मिलिए छोटे शहरों से निकले Chandrayaan 3 के 10 वैज्ञानिकों से, इसकी सफलता में दिया है अहम योगदान

बाड़मेर के रहने वाले हैं ये NRI

Twitter

ये कोई और नहीं बाड़मेर के रहने वाले एनआरआई पृथ्वीराज सिंह कोलू (Prithvi Raj Singh Kolu) हैं. ये Prakash Pump Group के फ़ॉउंडर और CEO हैं. इनकी कंपनी प्रकाश पंप मिडल ईस्ट में है. इनकी कंपनी वॉटर पंप बनाती है.

पृथ्वीराज की कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये में है. वो चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग से ख़ुश हैं. उनका कहना है कि इन वैज्ञानिकों की वजह से विदेश में भी सभी भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है. ये एक मिसाल है.

बाढ़ पीड़ितों की भी कर चुके हैं मदद

Facebook

इससे ख़ुश होकर ही पृथ्वीराज ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के मिशन चंद्रयान-3 से जुड़े वैज्ञानिकों ये इनाम देने की घोषणा की. पृथ्वीराज कोलू इससे पहले भी कवास में आए बाढ़ में बाड़मेर के लोगों की मदद के लिए आगे आए थे और बाढ़ पीड़ितों की मदद की घोषणा की थी. कोरोनाकाल में भी उन्होंने राजस्थान पुलिस के जवानों के लिए मास्क, सैनिटाइज़र, फ़ेस शिल्ड, पीपीई किट आदि दान किए थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर ये क्या बोल गए राजस्थान के खेल मंत्री, वीडियो वायरल, जनता ख़ूब ले रही मज़े
अनोखी दुकान! 4 साल में 1 दिन खुलती है और घंटे भर में चट हो जाते हैं हज़ारों किलो कोफ़्ते
राजस्थान के इस मज़दूर की सफलता की कहानी को पढ़कर आपको सरकारी नौकरी पाने का संघर्ष समझ आ जाएगा
इन 8 फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में दिखी राजस्थान की माटी की झलक, आपने देखी या नहीं?
मूंग दाल हलवा से लेकर घेवर रबड़ी तक, राजस्थान की 10 मिठाई देखते ही मुंह में बाढ़ आ जाएगी
महारानी महनसर शाही गुलाब: पढ़ें राजस्थानी शाही दारू का इतिहास जिसे ‘बाप-दादा की शराब’ भी कहते हैं