10 सेकेंड में ‘2S7’ की इस भीड़ में से ‘257’ ढूंढ निकाला तो चैंपियन कहलाओगे

Maahi

Find Out ‘257’ Instead of ‘2S7’: ऑप्टिकल इल्यूजन अच्छे-अच्छों को उलझाकर रख देता है. ये इंसान के दिमाग़ को इस कदर गुमराह करने कोशिश करता है कि हम इसके भंवर में फंसते चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें हमें उन चीज़ों का अनुभव कराती हैं, जो दिमाग़ की बत्ती जला देती हैं. ये ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) हमारे संज्ञानात्मक कौशल और तस्वीर में छिपी चीज़ों को पहचानने की हमारी क्षमता को कड़ी चुनौती देता है. केवल इतना ही नहीं ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इन तस्वीरों की मदद से आप अपने आईक्यू टेस्ट में भी सुधार कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए: 10 सेकंड में 4 पैरों वाले ‘डायनासोर’ के बीच में 3 पैरों वाला डायनासोर ढूंढ निकाला तो जीनियस कहलाओगे

fcmod

आज हम ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) से भरपूर एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आये हैं, जो आपके आईक्यू टेस्ट (IQ Test) का इम्तेहान लेगी. इस तस्वीर में कई सारे ‘2S7’ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन आपको 10 सेकंड के भीतर ‘2S7′ की इस भीड़ में से 257’ ढूंढ निकालना है.

timesofindia

जानिए कहां है ‘257’

तो चलिए शुरू करते हैं ये दिमाग़ी खेल! सरपट से अपनी बाज़ जैसी नज़र दौड़ाइए और 10 सेकंड के भीतर ‘2S7’ की इस भीड़ में से ‘257’ को ढूंढ निकालिए ओह नो! समय समाप्त… आपके 10 सेकेंड पूरे हुए. क्यों हो गए न हैरान-परेशान? दे गई न तस्वीर आंखों को धोखा! कहा था ध्यान से देखना, लेकिन आप भी अन्य लोगों की तरह ही निकले.

ये है सही जवाब

अगर आपको इतनी जद्दोजहद के बाद भी ‘257’ नहीं मिल पाया है, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है. चलिए हम बताते हैं सही जवाब. सबसे पहले आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि 9वीं पंक्ति में 15वें नंबर पर ‘257’ दिखाई दे रहा है.

timesofindia

ये भी पढ़िए: क्या आप 30 सेकेंड के अंदर तस्वीर में 3 अंतर ढूंढ सकते हैं? अगर हां, तो हो जाओ शुरू

आपको ये भी पसंद आएगा
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
आसान नहीं है तस्वीर में छिपी कार ढूंढना, 100 में से कोई 1 ही कर पाएगा ये कारनामा
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
10 सेकंड में 4 पैरों वाले ‘डायनासोर’ के बीच में 3 पैरों वाला डायनासोर ढूंढ निकाला तो जीनियस कहलाओगे