पाकिस्तान की ‘थप्पड़ कबड्डी’ का वीडियो वायरल, एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाते दिखे खिलाड़ी

Vidushi

Pakistan Slap Kabaddi Video Viral : भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे प्रिय खेलों में से एक के रूप में कबड्डी (Kabaddi) का महत्वपूर्ण स्थान है. अब इस खेल का दिलचस्प वर्ज़न पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में भी काफ़ी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है. इसके वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह तेज़ी से फैल रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये पाकिस्तान का वीडियो भारत में धड़ल्ले से वायरल है और लोगों के बीच ये अनोखा खेल गॉसिप का हॉट टॉपिक बना हुआ है.

twitter

आइए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बता देते हैं. साथ ही हम ये भी बताएंगे कि कबड्डी के इस अनोखे संस्करण को आखिर कहा क्या जाता है और इसे कैसे खेला जाता है. (Pakistan Slap Kabaddi Video Viral)

ये भी पढ़ें: टमाटर से सस्ती मिल रही हैं ये 8 चीज़ें, 1 किलो की क़ीमत में ख़रीद सकते हैं इन्हें

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल   

दरअसल, ये वायरल हुआ वीडियो पाकिस्तान का है. इसमें आप दो पहलवानों को एक-दूसरे को थप्पड़ मारते हुए देख सकते हैं. ये भी देखा जा सकता है कि इनके आस पास दर्शकों की काफ़ी भीड़ जमा है और लोग इस खेल का लुत्फ़ उठा रहे हैं. इस अनूठे खेल को ‘थप्पड़ कबड्डी’ (Thappad Kabaddi) या ‘थप्पड़’ कहा जाता है, जिसमें प्राथमिक ध्यान अपने कॉम्पटीटर से निपटने या भागने से हटकर थप्पड़ मारने की प्रतियोगिताओं में शामिल होने पर केंद्रित हो जाता है. इसके अलावा, सात खिलाड़ियों की टीमों वाले पारंपरिक कबड्डी के प्रारूप के विपरीत, कबड्डी का ये संस्करण दो लोगों के बीच खेला जाता है.

क्या हैं इस खेल के नियम?

इस खेल के नियमों की जानकारी पाकिस्तान के कबड्डी खिलाड़ी हाजी तसव्वुर ने दी है. उन्होंने बताया है, “ये मैच दो प्लेयर के बीच में खेला जाता है. एक प्लेयर हिट करके पॉइंट स्कोर करता है. वहीं, दूसरा प्लेयर उस पॉइंट को मिटाने के लिए अपना बचाव करता है. इस दौरान घूंसा या मुक्का मारना फाउल या बेईमानी माना जाता है. आप अपने सामने वाले ख़िलाड़ी को जितना चाहें उतना थप्पड़ मार सकते हैं, थप्पड़ों का नंबर समस्या नहीं है.” उन्होंने आगे बताया, “ट्रेडिशनल कबड्डी से ज़्यादा यहां लोग थप्पड़ कबड्डी देखना ज़्यादा पसंद करते हैं. उन्हें खेल देखकर आनंद आता है और वो तालियां बजाते हैं और चीयर करते हैं.”

इंटरनेट पर मिल रहे अलग-अलग रिएक्शन

इंटरनेट पर ये वीडियो लोगों को काफ़ी एंटरटेनिंग लग रहा है और लोग इस पर तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा टमाटर, इसके एक किलो बीज की क़ीमत है इतने करोड़ रुपये

आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?