मिलिए पाकिस्तान की अनोखी फ़ैमिली से, एक ही दिन पड़ता है मां-बाप और 7 बच्चों का बर्थडे

Vidushi

Pakistani Family Guinness World Record : जब हम एक फ़ैमिली की बात करते हैं, तो सेम सरनेम शेयर करना कोई नई बात नहीं है. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) की इस फ़ैमिली में सरनेम से ज़्यादा भी काफ़ी कुछ कॉमन है. किसी के लिए अपने बर्थडे ट्विन से मिलना स्वाभाविक रूप से एक्साइटिंग हो सकता है, और एक ही बर्थ डेट वाले फ़ैमिली मेंबर होना भी कुछ नया नहीं है. हालांकि, अगर एक ही परिवार के कई सारे मेम्बर्स का एक ही दिन जन्मदिन हो, तो ये काफ़ी सेलिब्रेशन की बात होगी. कुछ ऐसा ही सेलिब्रेशन हर साल पाकिस्तान में रहने वाली ये 9 लोगों की फ़ैमिली करती है, जिनके सभी मेंबर्स सेम महीने की सेम तारीख़ को पैदा हुए हैं.

जी हां, आपने सही सुना! पाकिस्तान की इस अनोखी फ़ैमिली का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. (Pakistani Family Guinness World Record)

ये भी पढ़ें: ये हैं पाकिस्तान के 10 फ़ेमस क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां, जानिए वो क्या करती हैं

एक ही दिन शेयर करते हैं अपना जन्मदिन

रिकॉर्ड्स के मुताबिक, पाकिस्तान की एक फ़ैमिली अपना जन्मदिन 1 अगस्त को शेयर करती है. इस फ़ैमिली के हेड आमिर अली और उनकी पत्नी खुदेजा सात बच्चों के माता-पिता हैं और वो सभी अगस्त के पहले दिन पैदा हुए हैं. इस परिवार ने एक ही दिन में सबसे अधिक परिवार के सदस्यों के जन्म का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. परिवार का सबसे बड़ा और पहला बेटा सिंधू 1 अगस्त 1992 को पैदा हुआ. इसके बाद फ़ीमेल ट्विन्स ससुई और सपना का जन्म हुआ, इसके आमिर और अंबर का इसी तारीख़ को जन्म हुआ. ये अलग-अलग साल में पैदा हुए सात बच्चों की उम्र 19 से 30 साल के बीच है. दिलचस्प बात ये है कि आमिर और खुदेजा ने भी इसी दिन साल 1991 में शादी की थी.

‘कोई प्लानिंग नहीं थी शामिल’

इसके अलावा इन सभी बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी हुई है, जहां किसी ने भी सेज़ेरियन या प्रीमैच्योर डिलीवरी का सामना नहीं किया. ना ही कभी ख़ुदेजा को शुरुआती प्रसव पीड़ा का कोई अनुभव हुआ. पाकिस्तान के लरकाना में रहने वाले आमिर अली ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि सारे जन्म नेचुरल तरीक़े से ही हुए हैं. कपल ने सेम दिन पैदा होने के लिए पहले से प्लानिंग नहीं की थी. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वो खुद इस बात से हैरान थे कि उनके पहले बच्चे सिंधु का जन्मदिन उनके खुद के दिन पड़ा था. “भगवान का उपहार” मानते हुए, हर प्रेग्नेंसी ने उनके आश्चर्य को और बढ़ा दिया.

arab news pakistan

जुड़वां बच्चों का जन्म

एक और हैरानी वाली बात उनके ट्विन्स के दो सेट होना था, जो सेम बर्थडे शेयर करते हैं. उनके फ़ीमेल ट्विन्स की पहली सेट सासुई और सपना 1998 में पैदा हुई थीं. इसके बाद पांच साल बाद 2003 में इसी दिन ट्विन लड़के अम्मार और अहमर का जन्म हुआ. इसके अलावा उनको एक ही दिन में पैदा हुए अधिकांश भाई-बहनों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.

arab news pakistan

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की ‘थप्पड़ कबड्डी’ का वीडियो वायरल, एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाते दिखे खिलाड़ी

काटते हैं एक ही केक

1 अगस्त को उनकी ज़िन्दगी का बेहतरीन दिन बताते हुए इस फ़ैमिली की फ़ीमेल ट्विन्स में से एक सासुई ने कहा, “पहले हम सिम्पल तरीक़े से अपने जन्मदिन सेलिब्रेट करते थे, पर अब हम इसे और ख़ुशी के मनाते हैं.” ये 9 मेंबर की फ़ैमिली अलग-अलग केक लाने की बजाय एक ही केक शेयर करते हैं.

arab news pakistan
आपको ये भी पसंद आएगा
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
पहचान कौन? Pakistan का एक्टर जिसकी बॉलीवुड फ़िल्म अपने मुल्क में हुई बैन, Katrina संग कर चुका है काम
‘स्क्रिप्टेड लग रहा है...’, भारत की ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद Viral हुए पाकिस्तानियों के Reaction
अक्षय कुमार की Sky Force मूवी का टीज़र देख भड़के पाक़िस्तानी, बोले- ‘और कोई स्क्रिप्ट नहीं बची है?’
भारत में ख़ाली स्टेडियम में पहला मैच खेलेगा पाकिस्तान! जानिए लोगों को क्यों लौटा दिए टिकट के पैसे?
World Cup 2023: भारत में ऐसा हुआ पाकिस्तानी टीम का स्वागत, ख़ुशी से गदगद हुए पड़ोसी, कहा- ‘शुक्रिया’