Real Life Veer Zaara: भारत और पाकिस्तान के बीच आज सरहदों के फ़ासले आ गए हैं मगर इन्हीं सरहदों में कई प्रेम कहानियां पनपी हैं. इन प्रेम कहानियों ने हुक़ूमतों की लड़ाई को दरकिनार कर दिया प्यार की सभी बेड़ियों को तोड़ दिया क्योंकि प्यार अपना रास्ता ख़ुद बना लेता है. बॉलीवुड फ़िल्मों में भी भारत-पाकिस्तान की लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें सबसे फ़ेमस फ़िल्म है वीर-ज़ारा. यश चोपड़ा की इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान और प्रीति ज़िंटा थे. इसमें प्रीति पाकिस्तानी लड़की थीं तो शाहरुख़ भारत के रहने वाले थे. वीर-ज़ारा की इस प्रेम कहानी ने बहुत से दिलों को धड़काया भी और कई आंखों को नम भी किया.
साल 2004 में आई वीर-ज़ारा के प्रेम कहानी बहुत दर्द भरी थी, जिनकी शुरुआत तो अच्छी थी लेकिन उनकी ज़िंदगी में कुछ ऐसा घट जाता है कि सब बदल जाता है. जब भारत से वीर प्रताप अपनी ज़ारा को लेने पाकिस्तान जाता है तो उसे एक जासूस होने के झूठे आरोप में फंसा कर 22 सालों तक पाकिस्तान की जेल में कैद कर दिया जाता है. वीर अपनी ज़ारा की ख़ुशी के लिए इस कैद को मंज़ूर कर लेता है. वीर-ज़ारा को दोबारा से मिलवाती हैं वक़ील सामिया सिद्दीक़ी, जो रानी मुखर्जी बनी हैं.
ये भी पढ़ें: इश्क़ कोई सरहद नहीं देखता, विश्वास न हो तो भारत-पाक की प्रेमकहानी पर बनीं ये फ़िल्में देख लीजिए
मगर क्या आप जानते हैं कभी-कभी फ़िल्मी कहानियां असल ज़िंदगी में भी दोहराई जाती हैं? जिसे मुंबई के हामिद ने 2012 में दोहराया था. इनकी जोड़ी को असल ज़िंदगी के वीर-ज़ारा (Real Life Veer Zaara) की जोड़ी कहा जा सकता है. इस प्रेम कहानी में भी लड़के ने लड़की के लिए सरहदें पार कर दीं और लड़की के लिए कै़द को क़ुबूल कर लिया.
असल ज़िंदगी के वीर का नाम निहाल हामिद अंसारी है, जो मुंबई में पला बढ़ा है. हामिद को 2014 में पाकिस्तान की एक लड़की से मोहब्बत हो गई थी. दोनों Facebook के ज़रिये एक-दूसरे बाद करते थे. बातों-बातों में पता चला कि लड़की पाकिस्तान में रहती है और अपने ही घर में जहन्नुम जैसी ज़िंदगी जी रही है. अपनी मोहब्बत को उस वर्क से निकालने के लिए हामिद ने पाकिस्तान जाने का फ़ैसला किया और फिर वही हुआ जो रील लाइफ़ वीर के साथ हुआ था.
हामिद के पास इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट साइंस की डिग्री थी, जिसे ऑनलाइन चैटिंग का भी शौक़ था. चैटिंग के दौरान ही हामिद को एक पस्तून लड़की से प्यार हो गया, जिससे मिलने वो अवैध तरीक़े से अफ़गानिस्तान से पाकिस्तान गया ताकि वो वानी प्रथा का शिकार हो रही अपनी मोहब्बत को आज़ाद करा सके. पाकिस्तान में होने वाली वानी प्रथा का मतलब होता है यहां लड़कियों की ज़िंदगी नर्क से भी बदतर हो जाती है, इसी नर्क में हामिद की मोहब्बत भी जीने को मजबूर थी.
दरअसल, हामिद अंसारी जिस लड़की से मोहब्बत करता था वो पाकिस्तान के कोहाट की रहने वाली थी. कोहाट वो इलाक़ा है जिसे ऑनर किलिंग के लिए जाना जाता है. हामिद को जब उसकी समस्या का पता चला तो हामिद ने पाकिस्तान जाने की सोची. इससे पहले वो मुंबई में एक कॉलेज में प्रोफ़ेसर की नौकरी कर रहे थे. इनकी मां फ़ौज़िया अंसारी भी एक प्रोफ़ेसर थीं और पिता बैंकर थे.
लड़की से जब हामिद की काफ़ी दिनों से बात नहीं हुई तो परेशान हामिद ने उसके बारे में पता लगाने के लिए हर संभव कोशिश की, यहां तक कि कोहाट में एक और लड़की भी ढूंढी और उससे पता लगाने का अनुरोध किया, लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ. उन्होंने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग को कई बार कॉल करके कोहाट के लिए वीज़ा प्राप्त करने का प्रयास किया. एक रोटेरियन के रूप में, वो युवाओं के साथ बातचीत करने के लिए पेशावर और कोहाट का दौरा करने के लिए रोटरी क्लब के पेशावर चैप्टर से एक आधिकारिक निमंत्रण प्राप्त करने में कामयाब रहे लेकिन अभी भी उन्हें वीज़ा मिलने में कोई मदद नहीं मिली.
फिर हामिद ने पाकिस्तान जाने से पहले किसी तरह से अफ़ग़ानिस्तान एयरपोर्ट पर मैनेजर की नौकरी कर ली. 4 नवंबर, 2012 को अंसारी अफ़ग़ानिस्तान होते हुए पाकिस्तान पहुंचे. पाकिस्तान में उन्होंने फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर कमरा लिया. इसके घंटे भर के अंदर ही हामिद को जासूस ठहराकर पाकिस्तानी सेना ने गिरफ़्तार कर लिया.
एक हफ़्ते के बाद जब हामिद के फ़ोन ने काम करना बंद कर दिया तो मां-बाप को चिंता हुई. इस बात की जानकारी हामिद के एक पत्रकार दोस्त नितिन देसाई ने उसके माता-पिता को दी. इसके बाद, जब उन्होंने हामिद का कंप्यूटर खंगाला तो उन्हें उससे इस पस्तून लड़की के बारे में पता चला.
हामिद की मां ने उनके Facebook से जो जानकारी इकट्ठा के उसी के आधार पर उन्होंने बताया कि,
वो जिस लड़की से बात करता है वो कबाइली इलाक़े की वानी प्रथा से परेशान थी इसलिए सोशल कॉज़ के चक्कर में वो पाकिस्तान गया था. अब जब उसकी सलामती की ख़बर आई तो दिल को राहत मिली थी.
लेकिन पहली बार पेशावर हाईकोर्ट में पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने माना कि, हिंदुस्तान का हामिद ज़िंदा है और यहीं के कोहाट जेल में हमजा नाम से कैद है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने गिरफ़्तार कर लिया था. हामिद के मां-बाप ने पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक हर उस दरवाज़े को खटखटाया जहां से उनके बेटे को वापस लाया जा सकता है. यहां तक कि वो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पास भी मदद के लिए गए थे और उन्होंने हामिद को वापस अपने वतन लाने का आश्वान भी दिया था.
ये भी पढ़ें: SRK के ज़बरा फ़ैन हो तो घूम आओ इन ठिकानों पर, यहां पर हुई थी उनकी 10 सुपरहिट फ़िल्मों की शूटिंग
आपको बता दें, एक रिपोर्ट के मुताबिक़, हामिद को पेशावर जेल में 6 साल तक रखने के बाद भारत वापस भेज दिया गया था. मगर एक चौंकाने वाली बात ये है कि जिस लड़की के लिए हामिद ने इतनी पाकिस्तानी सेना की इतनी प्रताड़ना झेली उससे वो कभी मिल ही नहीं पाया. उसने कभी उस लड़की को नहीं देखा. बताया जाता है कि उस पस्तून लड़की के मां-बाप ने उसकी कहीं शादी कर दी थी जबकि वहीं दूसरी तरफ़ हामिद उससे प्यार करने की सज़ा भुगत रहा था, जो फ़िलहाल 6 साल की जद्दोज़हद के बाद अपने वतन वापस आ चुका है.