चंद्रयान के बाद समुद्रयान की तैयारी, जानिए क्या है भारत का Samudrayaan Mission

J P Gupta

Samudrayaan Mission: अंतरिक्ष के लिए Chandrayaan-3 और Aditya L1 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद अब भारत एक और मिशन की तैयारी कर रहा है. ये मिशन समुद्र से जुड़ा होगा. इसका नाम समुद्रयान मिशन है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने इसकी कुछ तस्वीरें शेयर कर इसकी तैयारियों के बारे में लोगों को अवगत करवाया.

क्या है ये मिशन और इससे हमें क्या फ़ायदा होगा, चलिए जानते हैं. 

ये भी पढ़ें: हम कोई गाना दिन भर क्यों गुनगुनाते रहते हैं, समझिए क्या है इसके पीछे का विज्ञान

क्या है समुद्रयान मिशन?

Twitter

ये भारत का पहला मैन वाला समुद्री मिशन होगा जिसमें कुछ वैज्ञानिक एक समुद्री यान में बैठकर समंदर की गहराइयों तक जाएंगे. इस मिशन के तहत समुद्रयान यानी मत्स्य 6000 समुद्र में 6 किलोमीटर की गहराई तक जाएगा. 

ये भी पढ़ें: जानिए भारत के पहले Rocket Launch में केरल के एक चर्च और पादरी ने कैसे निभाई थी अहम भूमिका

Edu

यहां पहुंचकर वो समुद्र में मौजूद संसाधन और जीवों की जांच करेंगे. साथ यहां मिलने वाली कुछ दुर्लभ धातुओं जैसे कोबाल्ट, मैंगनीज आदि  की जांच करेंगे. इनकी जांच के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी की कैसे उन्हें वहां से ऊपर लेकर आया जा सकता है.

कब लॉन्च होगा ये मत्स्य 6000 मिशन

VajiR

इस मिशन को भारत सरकार अगले साल बंगाल की खाड़ी में लॉन्च करेगी. Matsya 6000 में 3 वैज्ञानिक सवार होंगे. ये यान 12 घंटे सामान्य मिशन और 96 घंटे आपातकाल के दौरान चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे चेन्नई के National Institute of Ocean Technology में तैयार किया जा रहा है.

अब तक ये देश ही बना चुके हैं ऐसा यान

Twitter

इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि ये समुद्री तूफ़ान को आसानी से झेल सके. साथ में इसमें पानी के शोर के बीच भी आपस में बात करना संभव होगा. अगर ये मिशन सफल हो जाता है तो इस तरह के मिशन करने वाले चंद देशों के क्लब में शामिल हो जाएगा. अभी तक बस अमेरिका, चीन, जापान, फ़्रांस और रूस ही समुद्रयान को बना उसके रहस्यों की जांच कर चुके हैं. 

The Hindu

डीप ओशन मिशन को साल 2021 में पृथ्वी एवं विज्ञान मंत्रालय ने पेश किया था. इसका मकसद भारत के लिए ब्लू इकोनॉमी को तैयार करना है. इसकी मदद से संसाधन और तकनीक जुटाई जाएगी. इसे हज़ारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?