यूपी में है एक अनोखा कॉलेज! जिसके चेयरमैन हैं ‘बजरंगबली हनुमान’, अपने केबिन में लेते हैं मीटिंग

Maahi

देश के किसी भी स्कूल-कॉलेज का मालिक या चेयरमैन कोई पढ़ा लिखा इंसान ही होता है. लेकिन यूपी में एक कॉलेज ऐसा भी है जिसका चेयरमैन कोई इंसान नहीं, बल्कि हनुमान जी हैं. जी हां, सही सुन रहे हैं! इस कॉलेज की ज़िम्मेदारी बजरंगबली के कंधों पर है. कॉलेज में उनका केबिन भी बना हुआ है, जहां पर लोग उनकी आज्ञा के बाद ही प्रवेश करते हैं. कॉलेज में कॉन्फ्रेंस रूम भी है जहां पर चेयरमैन की गद्दी पर बजरंगबली विराजमान हैं, इस पर उनकी नेम प्लेट भी लगी हुई है. क्यों चौंक गए ना!

News18

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहन रोड पर स्थित इस कॉलेज का नाम सरदार भगत सिंह कॉलेज है. वर्तमान में इसमें हज़ारों छात्रों की संख्या है. इस कॉलेज की नींव साल 2007 में विवेक तांगड़ी और पंकज सिंह भदौरिया ने मिलकर रखी थी. अपनी अटूट दोस्ती की ख़ातिर ये दोनों कॉलेज के चेयरमैन नहीं बनना चाहते थे. तमाम मंथनों के बाद उन्होंने राम भक्त हनुमान को चेयरमैन बनाने का फ़ैसला किया, जो आज तक कायम हैं.

News18

ऐसा है हनुमान जी का वर्क शेड्यूल

हनुमान जी सुबह 8:00 बजे ही कॉलेज पहुंच जाते हैं. इससे पहले उनके केबिन की सफ़ाई कर दी जाती है. उनके केबिन में धार्मिक किताबें रखी हुई हैं. इसी केबिन में राम दरबार भी है. केबिन में आने के बाद हनुमान जी के साथ सुबह क़रीब 10 से 11:00 के बीच कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी लोग मीटिंग करते हैं. कॉन्फ्रेंस हॉल में भी चेयरमैन की गद्दी पर हनुमान जी की प्रतिमा रखी हुई है और नेम प्लेट भी लगी हुई है.

News18

मीटिंग खत्म होने के बाद हनुमान जी को परिसर में बने मंदिर में दर्शन कराया जाता है, जहां पर वह स्वयं विराजमान हैं. इसके बाद दोपहर में 1 बजे लंच ब्रेक में उनका पसंदीदा बेसन का लड्डू उनके केबिन में पहुंचा दिया जाता है. चेयरमैन के पद के लिए जितने भी नियम क़ानून होते हैं हनुमान जी के लिए भी उन सभी नियमों को फ़ॉलो किया जाता है.

News18

गाड़ी से जाते हैं मंदिर बजरंगबली

आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉलेज में बजरंगबली के आने-जाने के लिए एक नैनो कार भी है जो उन्हें हर मंगलवार को राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए लेकर जाती है. इस कार में ड्राइवर और बजरंगबली के अलावा कोई दूसरा नहीं बैठता. हनुमान जी मंदिर में अपने प्रभु को प्रसाद और फूल चढ़ाते हैं. शाम को जब कॉलेज बंद हो जाता है तो उनका केबिन भी बंद कर दिया जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
यूपी में राजघराने से आने वाली ये 4 महिला विधायक हैं खंजर, चाकू, राइफल, जैसे हथियारों की मालकिन
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
“मेरे बेटे को ख़रीद लो…” पढ़िए मजबूर पिता की कहानी, जो अपने मासूम बेटे को बेच रहा है
कौन हैं UP की सबसे अमीर महिला MLA पक्षालिका सिंह, जो हैं 132 हथियार और करोड़ों की संपत्ति की मालिक
Khan Chachi: 92 साल की उम्र में पढ़ना सीख कर मिसाल बनीं ‘ख़ान चाची’, रोज़ जाती हैं स्कूल