Sawan 2023: कांवड़िया हुआ चोटिल तो ख़ुद डाक कांवड़ लेकर सड़क पर दौड़ने लगा दरोगा, वीडियो वायरल

Vidushi

Sub Inspector Viral Video: सावन (Sawan 2023) महीने की शुरुआत इस बार 4 जुलाई से हुई थी और इसका समापन 31 अगस्त को होगा. इस बार ये महीना 59 दिनों का है, जिसके चलते भक्तों का उत्साह भी चरम पर है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेव के दर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं का जत्था बोल बम के जयकारे लगाते हुए सड़क से गुज़र रहा है. 

इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने डाक कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़िये की आस्था की डोर को टूटने नहीं दिया. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

ये भी पढ़ें: कांवड़िये ने अपनी बाइक को बना दिया नंदी, भगवान शिव और बजरंग बली भी दिखे विराजमान

दरोगा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

फ़तेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जित कुमार की ड्यूटी रविवार को धनेटा कट पर टोल प्लाज़ा के आगे लगी थी. इसी दौरान रात में डाक कांवड़ का जत्था भुता की ओर जा रहा था. तभी सब इंस्पेक्टर ने कांवड़िये के पैर में लगी चोट पर गौर किया और देखा कि वो डाक कांवड़ लेकर नहीं दौड़ पा रहा है. इसको देखते ही दरोगा ने तुरंत उसकी मदद करने की ठान ली और उसका कांवड़ थाम लिया. (Sub Inspector Viral Video)

सड़क पर चलते राहगीरों ने बनाया वीडियो

अर्जित कुमार ने डाक कांवड़ लेकर जत्थे के दूसरे साथी को देने के लिए दौड़ लगा दी. इसी दौरान सड़क पर कांवड़ लेकर दौड़ते हुए दरोगा का वीडियो सड़क पर चलते राहगीरों ने बना लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरोगा को देखकर लोग सड़क पर ही हर-हर महादेव के नारे लगाने लगे.  

ये भी पढ़ें: ये हैं कलियुग के श्रवण कुमार, नेत्रहीन माता-पिता को लेकर ‘कांवड़ यात्रा’ पर निकले हैं ये 3 बेटे

क्या होता है डाक कांवड़?

डाक कांवड़ को सबसे कठिन कांवड़ यात्रा के प्रकार के रूप में माना जाता है. इसमें जो भक्त हिस्सा लेता है वो एक बार कांवड़ उठाने के बाद रुकता नहीं है. इसमें यात्री को आराम करने की अनुमति नहीं है. वो लगातार चलता ही रहता है. वो एक बार कांवड़ उठाने के बाद एक निश्चित समय में शिव मंदिर पहुंच कर उसे जल अभिषेक करना होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं कलियुग के श्रवण कुमार, नेत्रहीन माता-पिता को लेकर ‘कांवड़ यात्रा’ पर निकले हैं ये 3 बेटे
मिलिए कलियुग के ‘श्रवण कुमार’ से, जिसने दादा-दादी को कंधों पर उठाकर की 190 किमी की कांवड़ यात्रा
बम बम भोले! सावन के महीने में 55 फीट लंबे कांवड़ ने खींचा लोगों का ध्यान, वज़न जानकर चौंक जाओगे
13 साल से एक पैर पर कांवड़ ला रहा है ये शिव बाबा का भक्त, हौसला देख कर कहोगे, ‘बम बम भोले’
कलयुग के श्रवण कुमार: 100 साल की मां को कांवड़ यात्रा पर लेकर निकला ये शख्स, पैदल तय करेगा सफ़र
Sawan 2023: 5 साल के बच्चे का शिव तांडव स्त्रोत सुनाते हुए वीडियो वायरल, लोग बोले ‘हर हर महादेव’