मिलिए रिज़वान साजन से, जो कभी सड़कों पर बेचते थे किताबें, आज हैं दुबई में सबसे अमीर भारतीय

Maahi

दुबई में आज भारतीय मूल के रिज़वान साजन (Rizwan Sajan) का नाम ही काफ़ी है. रिज़वान डेन्यूब समूह (Danube Group) के मालिक हैं. एक छोटी ट्रेडिंग फर्म के रूप में शुरुआत करने वाली ये कंपनी आज दुबई का सबसे बड़ा मल्टी बिज़नेस ग्रुप बन गया है. ये दुबई की नंबर 1 कंपनी ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है. कंपनी के मालिक रिज़वान साजन को फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन ने मिडिल ईस्ट में ‘Top 100 Indian leaders in the UAE’ की सूची में 12वां स्थान दिया था.

ये भी पढ़िए: मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं

Aldanube

रिज़वान साजन (Rizwan Sajan) का जन्म मुंबई के एक बेहद मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. रिज़वान की ज़िंदगी आसान नहीं रही है. वो जब केवल 16 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था. ऐसे में उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए सड़कों पर किताबें और पटाखे बेचने का काम करना पड़ा. इसके अलावा उन्होंने दूध के डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी किया.

danubeproperties

मुंबई में रहकर कई तरह की छोटी-मोटी नौकरियां करने के बाद रिज़वान साजन साल 1981 में कुवैत चले गए और अपने चाचा की निर्माण सामग्री की दुकान पर काम करने लगे. सेल्समैन के तौर पर करियर की शुरुआत करते हुए साजन करियर में तेज़ी से आगे बढ़ने लगे. लेकिन साल 1991 में ‘खाड़ी युद्ध’ की वजह से उन्हें मुंबई वापस लौटना पड़ा.

Aldanube

मुंबई वापस लौटने के बाद रिज़वान साजन ने साल 1993 में Danube Group की शुरुआत की थी. भारत में क़ामयाबी हासिल करने के बाद वो दुबई शिफ़्ट हो गए. आज उनकी कंपनी ‘बिल्डिंग मटीरियल’, ‘होम डेकोरेशन’, ‘रियल एस्टेट’, ‘हॉस्पिटैलिटी’ और ‘मीडिया’ के क्षेत्र दुबई का सबसे बड़ा मल्टी बिज़नेस ग्रुप बन गया है. साल 2019 में इस कंपनी ने 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का वार्षिक कारोबार किया था.

Aldanube

आज रिज़वान साजन (Rizwan Sajan) का व्यवसाय संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बहरीन, सऊदी अरब, कतर और भारत सहित दुनिया के कई देशों में फ़ैला हुआ है. यूएई की मिनिस्ट्री ऑफ़ इकॉनोमी वेबसाइट के मुताबिक़, वर्तमान में रिज़वान साजन की नेटवर्थ 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (20,830 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

ये भी पढ़िए: दुर्घटना में हाथ ज़रूर खोया, मगर हौसला नहीं… UPSC पास करने वाली अखिला की कहानी सबको पढ़नी चाहिए

आपको ये भी पसंद आएगा
SRK ने बुर्ज ख़लीफ़ा से किया चौंकाने वाला ऐलान, बोले- ‘आख़िरी बार है… दोबारा मौक़ा नहीं मिलेगा’
जानिए क्यों दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की शान बुर्ज ख़लीफ़ा को धोने में लगता है 3 महीने का वक़्त
लड़का हिन्दुस्तानी, लड़की पाकिस्तानी और इनकी एक छोटी सी लव स्टोरी, जिसका अंत जुदाई और दर्दभरा था
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने ख़रीदा दुबई में आलीशान घर, 14 फ़ोटोज़ के ज़रिये कीजिए होम टूर
दुबई में खुला दुनिया का First Supermodel Robot Cafe, जहां रोबोट सुपरमॉडल परोसेगी खाना
वो 15 अविश्वसनीय चीज़ें जो Dubai को बनाती हैं दुनिया की सबसे ख़ास सिटी