मिलिए तेलंगाना के गोल्डन बाबा से, 2 किलो सोने के हार में बनवा रखा है गरुड़ का पेंडेंट

J P Gupta

Telangana Goldman Wears 2 Kg Gold Necklace: गोल्ड यानी सोने की ज्वेलरी पहनना भारतीय समाज की परंपरा रही है. लोगों का मानना है कि जिसके पास जितना सोना होता वो उतना ही अमीर और ख़ुशहाल होगा. 

इसलिए कोई भी ख़ुशी का मौक़ा हो तो अधिकतर लोग अपने हिसाब से अपने प्रियजनों को सोने का उपहार देना पसंद करते हैं. वैसे तो भारतीय महिलाओं को सोने से बहुत लगाव होता है और वो ही बहुत सारे सोने के गहने पाने की तमन्ना रखती हैं, लेकिन हम आज आपको एक आदमी से मिलवाएंगे जिसे सोने से बहुत लगाव है. (Who Is Telangana Goldman)

News18

इतना कि वो अपने गले में सोने का 2 किलो का स्पेशल नेकलेस पहने घूमता है. आस-पास के लोगों में ये किसी सेलेब्रिटी जितना ही फ़ेमस है. 

ये भी पढ़ें: इन देशों के पास है सबसे ज़्यादा सोना, भारत भी है टॉप 10 का हिस्सा

लोग समझ बैठते हैं मूवी स्टार 

youtube

हम बात कर रहे हैं तेलंगाना के वारंगल के रहने वाले नारेडला प्रवीण कुमार. इनकी पर्सनैलिटी जरा हटके है. ये अपने गले में सोने का भारी हार पहनकर निकलते हैं. ये जब बाहर निकलते हैं तो लोग इस झांसे में आ जाते हैं कि वो कोई मूवी स्टार हैं और आस-पास किसी फ़िल्म की शूटिंग चल रही है. 

ये भी पढ़ें: ‘Edible Gold’ सदियों से आयुर्वेद का हिस्सा है, जानिए स्वर्ण भस्म का इतिहास और इसके फ़ायदे

40 की उम्र में भी दिखते हैं जवां

youtube

इनके गले में जो हार वो गोल्ड का है और इसमें सोने का पेंडेंट लगा है जो बिल्कुल गरुड़ जैसा दिखता है. यही वजह है कि तेलंगाना के इस गोल्डन बाबा को लोग Warangal Eagle Praveen भी कहते हैं. ये फ़िलहाल काशीबुग्गा में रहते हैं. 40 वर्षीय प्रवीण कुमार 3 बच्चों के पिता है, लेकिन उन्हें देख ऐसा लगता है कि वो अब भी जवान हैं.

परिवार करता है इनकी तारीफ़

youtube

प्रवीण का कहना है कि उन्हें शुरू से ही सबसे अलग दिखने का शौक था. इसलिए उन्होंने अपने फ़ैशन सेंस को बढ़ावा दिया और तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने लगे. वो अक्सर सज-धज कर एक सेलिब्रिटी की तरह बाज़ार जाते हैं. उनके माता-पिता को छोड़कर पत्नी और बच्चे उनके स्टाइल की प्रशंसा करते हैं.

गरुड़ पुराण से प्रेरित हो बनाया नेकलेस

youtube

प्रवीन ने बताया कि उनको शेर और गरुड़ आदि से बड़ा लगाव है. गरुड़ पुराण से प्रेरित होकर ही उन्होंने सोने का ये हार बनवाया था. आम लोगों में फ़ेमस होने के कारण बहुत से राजनीतिज्ञ उन्हें अपने लिए प्रचार करने या फिर पार्टी में शामिल होने का ऑफ़र दे चुके हैं. मगर उनको पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट नहीं है इसलिए वो इससे दूर ही रहते है. फिर भी लोग उन्हें शादी, समारोह और पार्टी में बुलाना नहीं भूलते.

प्रवीण का कहना है कि उनके यूनिक स्टाइल के कारण ही उन्हें एक-दो मूवी के ऑफ़र भी मिले हैं. हो सकता है आने वाले दिनों में लोग इन्हें फ़िल्मों में भी देख पाएं. हमारी तरफ से बेस्ट ऑफ़ लक प्रवीण कुमार जी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Fort Knox: जानिए दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह के बारे में, जहां अमेरिका ने छिपा रखा है सारा सोना
इन देशों के पास है सबसे ज़्यादा सोना, भारत भी है टॉप 10 का हिस्सा
Interesting Facts About Birds: जानिए, पेड़ की डाल पर सोते समय भी पक्षी गिरते क्यों नहीं है?
‘Edible Gold’ सदियों से आयुर्वेद का हिस्सा है, जानिए स्वर्ण भस्म का इतिहास और इसके फ़ायदे
कोई बना विकलांग, तो किसी ने लगाया विग. ये 10 लोग तस्करी के लिए अपना चुके हैं कतई अजीब तरीके
इंसान बिना ‘सोये’ कितने दिन तक ज़िंदा रह सकता है, जानिए इसका साइंटिफ़िक जवाब