पटना के इस डॉक्टर के पास भगवान गणेश की है 2100 मूर्तियों का कलेक्शन, देख कर रह जाएंगी आंखें फ़टी

Vidushi

पूरे देश में चारों तरफ़ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) की धूम है. गणपति बप्पा के भक्त अपने घर भगवान गणेश को ला चुके हैं और आस्था में डूबे हुए हैं. हाल ही में, एक पटना के डॉक्टर भी गणपति बप्पा के प्रति अपनी आस्था के चलते काफ़ी सुर्ख़ियों में हैं. उनके क्लिनिक से लेकर उनके घर तक अगर आप देखेंगे, तो पाएंगे कि उनके पास गणपति बप्पा की हज़ारों मूर्तियां हैं.

freepik

ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2023: TV पर जिन गणेश को देखते आए हैं आप, देखिए वो एक्टर रियल में कैसे दिखते हैं

जो भी मरीज उनके क्लिनिक उनसे मिलने या इलाज कराने आता है, वो उनके मूर्तियों का कलेक्शन देखकर चौंक जाता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

इस डॉक्टर के पास है भगवान गणेश की हज़ारों मूर्तियों का कलेक्शन

हम बात कर रहे हैं पटना के डॉक्टर आशुतोष त्रिवेदी (Doctor Ashutosh Trivedi) की, जिनका क्लीनिक भगवान गणेश की मूर्तियों से सजा हुआ है. जितने भी लोग आते हैं, उनकी मूर्तियों का कलेक्शन देख कर हैरान हो जाते हैं. कई मरीज उन्हें बप्पा की मूर्ति गिफ्ट भी करके जाते हैं. जिसके चलते उनके पास अब 2100 मूर्तियां हो गई हैं. आशुतोष एक डेंटिस्ट हैं. उनके क्लीनिक में 1800 गणेश जी की मूर्तियां रखी हुई हैं और 300 उनके घर पर भी हैं. ये हर मूर्ति एक-दूसरे से अलग है. इसमें सोने-चांदी से लेकर पत्थर की मूर्तियां भी शामिल हैं. इनमें दुबई, अमेरिका, फ्रांस, नेपाल, फिलीपींस, बैंकाक से लेकर देश के लगभग 20 से अधिक राज्यों में निर्मित मूर्तियों का कलेक्शन है.

news18

सालों पहले हुई थी इस सफ़र की शुरुआत

अपने अद्भुत मूर्तियों के कलेक्शन के चलते डॉक्टर आशुतोष के क्लीनिक को गणेश क्लीनिक भी कहा जाता है. डॉ. आशुतोष बताते हैं कि साल 2005-06 के दौरान वे मुंबई ट्रेनिंग के लिए गए थे. वहां वो जब सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करके घर वापिस लौट रहे थे, तब वो गणेश जी की मूर्ति ख़रीदकर लेकर आए थे. उन्होंने इसे अपने क्लीनिक में सजा कर रख दिया था. आशुतोष का कहना है कि ये मूर्ति उन्हें काफ़ी शांति देती थी. इसके बाद से ही वो जहां भी गणेश की मूर्ति देखते, वहीं ख़रीद लेते. यहीं से ये सिलसिला शुरू हो गया.

news18

ये भी पढ़ें: चंद्रयान पर सवार हैं श्री गणेश तो कहीं बजा रहे गिटार, तस्वीरों में देखिए गणेश चतुर्थी की सजावट

क्लीनिक के बाहर है गणेश का मंदिर

डॉक्टर आशुतोष ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि भगवान गणेश का हर अंग एक अलग संदेश देता है. ये ज्ञान उन्हें क़िताबों और ग्रंथों को पढ़ने के बाद पता चला. उन्होंने बताया कि उनका सिर बड़े दिमाग का संदेश देता है. बड़ा पेट बातों को पचाने का संदेश देता है. छोटी आंखें सूक्ष्म दृष्टि का संदेश देती हैं. चौड़े कान चौंकन्ना रहने और सूड़, नाक का विशेष रूप से इस्तेमाल करने का संदेश देता है. इसके अलावा छोटा मुंह कम बोलने का संदेश देता है. उनके क्लीनिक के बाहर एक गणेश का मंदिर भी है. यहां 12 सालों से गणेश उत्सव काफ़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

news18
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन