“मेरे बेटे को ख़रीद लो…” पढ़िए मजबूर पिता की कहानी, जो अपने मासूम बेटे को बेच रहा है

Nikita Panwar

A Man Who Sells His Own Son For Money: मां-बाप बेशक़ अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी करने के तैयार हो जाते हैं. लेकिन कुछ मजबूरियों के कारण उनको क्या कुछ नहीं करना पड़ जाता है. ऐसे ही उत्तर प्रदेश के एक मजबूर पिता को अपने बेटे को बेचने की नौबत आन पड़ी. और फिर वो निकल पड़ा अपने बेटे को बेचने! चलिए हम इस शख़्स की मजबूरी की कहानी पढ़ते हैं जिसके आगे पिता को झुकना पड़ गया.

ये भी पढ़ें: कभी थी टॉप एक्ट्रेस आज चोरी करने, भीख मांगने को मजबूर, जानिए इस एक्ट्रेस की बेबसी की कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये मामला उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) का है. जहां एक आदमी ने कुछ साहूकार से ज़मीन ख़रीदने के लिए पैसे उधार लिए थे. कुछ ही दिन बीते थे कि कर्जदारों ने उससे पैसे निकलवाने का दबाव बनाने लगे. यहां तक कि कर्जदारों ने उससे उसकी ज़मीन के पेपर्स भी ले लिए. इन सारी समस्याओं से परेशान पीड़ित डिप्रेशन में जाने लगा. दो बेटियां और एक बेटे के पिता ने पैसों के लिए अपने बेटे की बोली लगा दी.

NDtv

ज़मीन के कागज़ ले लेने के कारण अब पीड़ित के पास न तो ज़मीन है और न ही पैसे. कर्जदारों की दबंगई अभी तक नहीं रुकी, वो लगातार पीड़ित पर पैसे देने का दबाव बना रहे हैं. इससे तंग आकर पीड़ित ने बीच चौराहे पर गले में “मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेटा बेचना है” का टैग बनाकर बैठा हुआ है. उसका कहना है कि इन पैसों से वो अपनी बेटियों की शादी कर सकेगा और उसके बेटे को अच्छी ज़िंदगी मिल जाएगी.

NDtv

पीड़ित अपना बेटा 8 लाख रुपयों में बेच रहा है. पुलिस को खबर मिलते ही उन्होंने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता करवाया. शख़्स ने कहा है कि वो धीरे-धीरे करके सारे पैसे लौटा देगा.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? नहीं की शादी…प्यार में मिला 3 बार धोखा, बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस में होती है गिनती

आपको ये भी पसंद आएगा
यूपी में है एक अनोखा कॉलेज! जिसके चेयरमैन हैं ‘बजरंगबली हनुमान’, अपने केबिन में लेते हैं मीटिंग
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
यूपी में राजघराने से आने वाली ये 4 महिला विधायक हैं खंजर, चाकू, राइफल, जैसे हथियारों की मालकिन
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
कौन हैं UP की सबसे अमीर महिला MLA पक्षालिका सिंह, जो हैं 132 हथियार और करोड़ों की संपत्ति की मालिक
Khan Chachi: 92 साल की उम्र में पढ़ना सीख कर मिसाल बनीं ‘ख़ान चाची’, रोज़ जाती हैं स्कूल