उत्तरकाशीः 9 दिन से सुरंग में फंसे 40 मज़दूरों को देखिए किस तरह ज़िंदा रखा जा रहा है

Nikita Panwar

Government Providing Food Uttarkashi Tunnel Collapsed: 12 नवंबर को चारधाम परियोजना के तहत सिलक्यारा टनल बन रहा था. ये टनल ​​​​ब्रह्मखाल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाई जा रही है.  लेकिन उसके बीच में ही टनल का एक हिस्सा ढह गया था.

जिसके बाद क़रीबन 40 वर्कर उसमें फंस गए. सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश सरकार कर रही है. लेकिन उनको इतने दिन तक ज़िंदा कैसे रखा गया है? ये हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे.

ये भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड के ख़िलाफ़ उठाई आवाज़…600 करोड़ की प्रॉपर्टी ठुकराई, क्या आपने पहचाना डिंपल गर्ल को?

9 दिन से लगातार फंसे मजदूरों की जान खतरे में हैं. न उन्हें ठीक से खाना मिल पा रहा था, न उनके पास अपने परिवार वालों से बात करने के लिए कोई फ़ोन था. रेस्क्यू टीम लगातार उन्हें बाहर निकालने की कोशिश में लगी हुई है. लेकिन लंबे समय बाद 6 इंच की पाइप भेजकर मजदूरों तक सॉलिड खाना भिजवाया जा रहा है. इतने दिनों बाद उन्हें गरम खिचड़ी पहुंचाई गई है.

https://twitter.com/awasthis/status/1726788029493526613?s=46

देखिए अबतक इन मजदूरों को क्या-क्या भेजा गया है. (Things Provided To Uttarkashi Tunnel Workers)

गरम खिचड़ी

फ़ोन

आलू

दलिया

बिजली

पानी

ऑक्सीजन

दवाई

रेस्क्यू टीम लगातार फंसे मजदूरों के संपर्क में है. सॉलिड राशन से पहले मजदूरों के लिए ड्राय फ्रूट, मुरमुरे और चिवड़ा भेजा गया था. अधिकारी भी उन्हें निकालने के लिए यथासंभव कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? पैसों के लिए पित के सामने बनी वेटर, ऑडिशन में हुई रिजेक्ट, आज है टीवी की पॉपुलर ‘मां’

आपको ये भी पसंद आएगा
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे
खाने की ये 14 तस्वीरें देख आप भी बोलेंगे- ‘उल्टी मत करवाओ राजा… वाहियात खाना हटाओ राजा’
खाना खाते वक़्त पानी पीना सही या ग़लत और डाइजेशन पर क्या होता है असर, समझिए पूरी बात
पंडित जी किचन: मेरठ में दिव्यांग चला रहे हैं ये रेस्टोरेंट, जिन्हें ज़रूरत है हमारे सपोर्ट की
रास बिहारी बोस: वो क्रांतिकारी नेता, जिन्होंने जापानियों को भारतीय स्वाद का दीवाना बना दिया था
निलय अग्रवाल: झुग्गी के बच्चों को भी मिल सके भोजन और शिक्षा इसलिए जॉब के बाद शुरू किया ये मिशन