अलीगढ़: इन टीचर्स की कहानी है फ़िल्मी, जिनके लिए लड़ा पूरा गांव और विभाग को रोकना पड़ा ट्रांसफ़र

J P Gupta

Aligarh Villagers Angry Over Transfer Of Teachers: अच्छी शिक्षा से ही समाज की तस्वीर बदली जा सकती  है. आज के समय में इस बात से हर कोई वाकिफ है. इसलिए सबको अच्छे शिक्षकों का महत्व पता है. 

यूपी के अलीगढ़ के एक गांव में भी ऐसे ही शिक्षक थे. वो बच्चों को दिल से पढ़ाते थे. मगर हाल ही में उनका तबादला कर दिया गया. ये बात जानने के बाद गांव वाले दुखी हुए. उन्हें गांव में ही रोकने के लिए वो सिस्टम से भिड़ गए. 

ये भी पढ़ें: कहानी एक ऐसे शिक्षक की, जिसने एक समस्या का समाधान ढूंढते-ढूंढते बना दिया था Parker Pen

5 साल पहले बुरा था यहां के स्कूल का हाल

Aaj Tak

शिक्षकों के तबादले को रोकने के लिए पूरा गांव साथ आ गया. ये पूरा मामला अलीगढ़ के अतरौली तहसील का है. यहां के शफीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में आज से 5 साल पहले बहुत कम ही बच्चे पढ़ते थे. तब वहां पर गुंजन गुप्ता और सुनील कुमार बतौर शिक्षक नियुक्त हुए. उन्होंने बच्चों को मन से पढ़ाना शुरू किया.

हो गया तबादला

Aaj Tak

बच्चों को भी उनका पढ़ाया सब समझ में आता था. इसलिए स्कूल में बच्चों की संख्या भी बढ़ने लगी. आज के समय में यहां पर 85 बच्चे पढ़ते हैं, जबकि 5 साल पहले वहां 20-25 बच्चे पढ़ने जाते थे. बीती 18 सितंबर को शिक्षा विभाग ने इन दोनों टीचर्स का तबादला कहीं और दिया. अपने आख़िरी दिन जब गांव वालों को इस बात का पता चला तो वो गुस्सा हो गए.

ये भी पढ़ें: एक टीचर और एक छात्र वाले इस सरकारी स्कूल में कैसे होती है पढ़ाई, पढ़िए इसकी दिलचस्प कहानी

गांव वालों ने घेर लिया स्कूल

Aaj Tak

उन्होंने स्कूल की घेराबंदी कर दी. वो टीचर्स का तबादला रद्द करने की मांग करने लगे. उनका कहना था कि इन शिक्षकों की वजह से ही स्कूल की शिक्षा का स्तर बढ़ा है. इसलिए वो नहीं चाहते कि वो यहां से जाएं. स्कूल में काफ़ी भीड़ इकट्ठी हो गई. हंगामा होने के बाद शिक्षा विभाग के लोग वहां पहुंचे, उनके समझाने पर भी गांव वाले नहीं माने.

सिस्टम को भी झुकना पड़ा

etvbharat

इसके बारे में BSA डॉ. राकेश कुमार सिंह को पता चला. उन्होंने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन गांव वाले अपनी बात पर अड़े रहे. आखिरकार शिक्षा विभाग को दोनों टीचर्स का तबादला रद्द करना पड़ा. ये बात जानने के बाद गांव वाले ख़ुश हो गए और सबको मिठाई बांटने लगे.

हमारे देश को ऐसे ही करमठ टीचर्स की ही ज़रूरत है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार