Viral Video: कानपुर में दारुबाज बंदर की ‘शराब पार्टी’, पुलिसवाले की बाइक से बोतल निकालकर फ़रार

Maahi

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शराबी बंदर का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. हाथ में शराब की बोतल लेकर दारु गटकते इस बंदर को देख हर कोई हैरान है. बंदर के हाथ में शराब की बोतल कहां से और कैसे आई ये किसी को भी नहीं मालूम. मामला यूपी के कानपुर का बताया जा रहा है. वीडियो कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफ़िस के बाहर का है. इसमें देख सकते हैं कि एक बंदर पुलिसकर्मी की बाइक से बोतल निकालकर शराब की पीने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़िए: शानदार! TV के ‘राम’ उर्फ़ गुरमीत चौधरी ने CPR दे कर बचाई शख़्स की जान, लोग बोले- ‘रियल हीरो’

freepressjournal

दरअसल, पुलिस कमिश्नर ऑफ़िस के पीछे पुलिसवालों और कई अन्य ऑफ़िस के लोगों की बाइक्स खड़ी होती हैं. इन्हीं में से एक बाइक में शराब की दो बोतलें रखी थीं. बताया जा रहा है कि ये बाइक किसी पुलिसवाले की है. जब ये बंदर बाइक पर बैठा तो उसने बाइक रखे बैग में रखी शराब की बोतल निकालकर उसमें से शराब की पीने लगा.

बंदर (Monkey Drinking Alcohol in Kanpur) के हाथों में शराब की बोतल देख जब लोगों ने शोर मचाया तो वो बोतल छोड़कर भाग गया. अब इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफ़िस का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. इसकी वजह ये है क्योंकि बंदर ने पुलिस वाले की बाइक से ही शराब की बोतल निकली है. हालांकि, वायरल वीडियो कुछ समय पुराना है.

freepressjournal

कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वीडियो अभी संज्ञान में नहीं है. बंदरों को यहां से हटाने की कई बार कोशिश की गई. मगर, वो बार-बार यहां आ जाते हैं. जिस बाइक से शराब की बोतल निकली है, वो पुलिसकर्मी की है या किसी और की, इसकी हम जांच कराएंगे. जांच में जो भी सामने आएगा, वो बताया जाएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
कहानी कानपुर के उस ‘फ़ाउंटेन पेन’ की, जो 80s और 90s में हर भारतीय के हाथों की शान होती थी
ख़ुशियों की पाठशाला: जहां वंचित बच्चों को मुफ़्त में पढ़ा कर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है
मिलिए 11 वर्षीय यशवर्धन से जो Civil Exams की देते हैं कोचिंग, मिल चुका है Youngest Historian का अवॉर्ड