नही रहीं चंद्रयान की आवाज़ एन. वलारमथी, आख़िरी बार Chandrayaan-3 को काउंटडाउन कर किया था विदा

Maahi

भारत के मून मिशन Chandrayaan-3 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ISRO की वैज्ञानिक एन. वलारमथी (N Valarmathi) का निधन हो गया है. तमिलनाडु के अरियालुर की रहने वाली वलारमथी का शनिवार शाम को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वो इसरो के चंद्रयान मिशन लॉन्चिंग के लिए काउंटडाउन की पीछे की आवाज़ थीं. 14 जुलाई को Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग उनकी ज़िंदगी का आख़िरी मिशन साबित हुआ.

ये भी पढ़िए: Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 मिशन का उत्तर प्रदेश के इस गांव से है गहरा कनेक्शन, जानिए इसके बारे में

दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने हर मिशन की लॉन्चिंग के इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करता है. इसे दुनियाभर के लोग देखते है. इस दौरान अपनी दमदार आवाज़ के ज़रिए लोगों तक मिशन से जुड़ी हर जानकारी पहुंचाने का काम वैज्ञानिक एन. वलारमथी (N Valarmathi) करती थीं. लेकिन अब वलारमथी की आवाज़ हमेशा-हमेशा के लिए ख़ामोश हो गई है.

news24online

बता दें कि एन. वलारमथी (N Valarmathi) इसरो की प्री-लॉन्च के दौरान काउंटडाउन की पीछे की प्रमुख आवाज़ थीं. वो पिछले 6 सालों से ये काम करती आ रही थीं. वलारमथी ने अपनी आख़िरी घोषणा 30 जुलाई 2023 को की थी, जब एक कॉमर्शियल मिशन के तहत PSLV-C 56 रॉकेट सिंगापुर के 7 सेटेलाइट्स को लेकर रवाना हुआ था. लेकिन शनिवार शाम 50 साल की उम्र में हृदय गति रुकने से चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. वो पिछले कुछ दिनों बीमार थीं.

twitter

इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी (N Valarmathi) के निधन पर ISRO के पूर्व निदेशक डॉ. पीवी वेंकटकृष्णन ने X पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ‘वलारमथी मैडम की आवाज़ श्रीहरिकोटा से ISRO के भविष्य के मिशनों की काउंटडाउन के लिए अब नहीं होगी. चंद्रयान-3 उनकी अंतिम काउंटडाउन थी. एक अप्रत्याशित निधन. बहुत दुख महसूस हो रहा है, प्रणाम!.

ये भी पढ़िए: मां बेचती थी चाय, पिता गार्ड, बेटे ने ISRO साइंटिस्ट बन Chandrayaan 3 मिशन में निभाई अहम भूमिका

आपको ये भी पसंद आएगा
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
‘आदित्य L-1’ सूर्य मिशन की सफलता में है इन वैज्ञानिकों का हाथ, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं ये
मिलिए छोटे शहरों से निकले Chandrayaan 3 के 10 वैज्ञानिकों से, इसकी सफलता में दिया है अहम योगदान
ISRO Scientist Salary: चंद्रयान, मंगलयान… बनाने वाले वैज्ञानिकों को ISRO कितनी सैलरी देता है
कभी सोचा है कि बीयर में डालते ही मूंगफलियां क्यों नाचने लगती हैं, जानिए क्या है वैज्ञानिक कारण
हॉवर्ड की एक स्टडी के अनुसार, जानिए किस तरह से काम करने वाले लोग रहते हैं नाख़ुश