Who Is An Artist Behind Beautiful Wall Paintings For G20 Summit: G20 समिट 2023 के भव्य समारोह में दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. हर जगह लाइटिंग और पेंटिंग्स का ख़ूबसूरत दृश्य नज़र आ रहा है. इस वर्ष G20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है. जहां विदेश से कई बड़े राजनेता शिरक़त करेंगे. इस उपलक्ष में दिल्ली की सड़कों पर पेंटिंग बनाने वाले आर्टिस्ट योगेश सिन्हा बहुत पॉपुलर हो रहे हैं. साथ ही इस G20 समिट में उन्हें ये पेंटिंग्स बनाने में कितना समय और टीम लगी, वो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे.
जानिए दिल्ली को G20 में दुल्हन की तरह सजाने वाला आर्टिस्ट कौन है (Who Is Yogesh Saini)-
G20 समिट के उपलक्ष में 20 से भी ज़्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और मेहमान आएंगे. जिसकी वजह से दिल्ली का सौंदर्यीकरण किया गया है. हर जगह को फूलों और पेंटिंग से सजा दिया गया है. स्ट्रीट आर्ट के माध्यम से सड़कों पर खूबसूरत मधुबनी और हिंदू पुराण से जुड़ी वास्तविक चित्र बनाए गए हैं. ताकि बाहर से आए मेहमानों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से रू-ब-रू कराया जा सके.
योगेश सैनी दिल्ली के स्ट्रीट आर्ट फाउंडर हैं. उन्होंने दिल्ली के कूड़ेदानों से सौंदर्यीकरण की शुरुआत की थी और आज पूरे दिल्ली में उनके और उनके टीम द्वारा बनाए गए आर्ट देखने को मिल जाएंगे. G20 समिट का सम्मलेन प्रगति मैदान के “भारत मंडपम” में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्ट्रीट आर्ट बनाने में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हेवी ट्रैफिक के बीच काम करना बहुत रिस्की होता है. कारीगरों को चोट लगने की भी पूरी-पूरी संभावना होती है.
साथ ही उन्होंने बताया कि उनका काम सुबह 8 बजे से शुरू होता है. पेंटिंग्स पूरी होने में कम से कम 3-4 दिन का समय लगता है. योगेश ने बताया, “हर आर्टवर्क जिसे हम सड़क पर बनाते हैं, हम पहले एक फ़्रेमवर्क तैयार करते हैं. हम बनाते वक़्त ही बदलाव करते हैं, लेकिन मूल फ़्रेमवर्क वही रहता है.”
उन्होंने बताया कि स्ट्रीट पेंटिंग स्टूडियो पेंटिंग से बहुत अलग होती है. एक बार साउथ एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर 2 आर्टिस्ट क्रेन पर चढ़कर चित्र बना रहे थे और ट्रक ने क्रेन को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया, “सौभाग्य से, उन्होंने सुरक्षा बेल्ट पहन रखी थी और गिरे नहीं, लेकिन चोटें आई. यहां तक कि जब हम सड़क पर सेफ्टी कोन लगाते हैं, तब भी लोग उनके चारों ओर घूमने का रास्ता ढूंढ लेते हैं.”
प्रधानमंत्री योगेश सैनी की सराहना ‘मन की बात’ में भी कर चुके हैं
कूड़ेदानों को सजाने से लेकर दिल्ली की हर दीवार सजाने तक के सफर में योगेश की पूरी टीम को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. योगेश ने NDMC के साथ मिलकर एक पहल शुरू की, जिसका नाम (Street Art Saturdays) था. जहां बहुत से कलाकार इकट्ठा होकर कूड़ेदान पर आर्ट बनाते थे. उनके ऐसे बहुत से पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 उनकी सराहना भी की थी.
ये भी पढ़ें: G20 Summit: क़िला बनेगी दिल्ली, लग्ज़री होंगे इंतज़ाम, यहां जानिए समिट से जुड़ी सारी डिटेल