इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलर्स द्वारा खेली गई 10 इनिंग्स, जिन्हें हर क्रिकेट फ़ैन याद रखना चाहेगा

Maahi

क्रिकेट के मैदान पर आपने एक से बढ़कर एक पारी देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको क्रिकेट इतिहास की कुछ ऐसी बेहतरीन पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बल्लेबाज़ों ने नहीं बल्कि गेंदबाज़ों ने खेली हैं. इन पारियों के दम पर इन गेंदबाज़ों ने अपनी टीम को संकट से उबारा था. क्रिकेट में एक छोटी सी पारी भी मैच जिताने में अहम भूमिका निभाती है, लेकिन इन गेंदबाज़ों ने तो मैराथन पारी खेल डाली थीं. 

आज हम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ों द्वारा खेली गयी ऐसी ही 10 इनिंग्स का ज़िक्र कराने जा रहे हैं जो बेमिसाल हैं 

10- जेरोम टेलर (106) 

वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेरोम टेलर ने साल 2008 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ डुनेडिन टेस्ट के दौरान 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 106 रनों की शानदार पारी खेली थी. 173 रनों पर 6 विकेट गंवाने के बाद उन्होंने टीम को 340 के स्कोर तक पहुंचाया. 

sportskeeda

9- मोहम्मद रफ़ीक़ (111) 

बांग्लादेश के स्पिनर मोहम्मद रफ़ीक़ ने साल 2004 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ Gros Islet में खेले गए टेस्ट के दौरान 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 111 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

sportskeeda

8- अनिल कुंबले (110*) 

भारत के स्टार लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 2007 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल टेस्ट के दौरान 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी.   

sportskeeda

7- अजीत अगरकर (109) 

भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर ने साल 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 109 रनों की शानदार पारी खेली थी. भारतीय टीम एक वक़्त 170 रनों पर 6 विकेट खो चुकी थी. 

quora

6- हरभजन सिंह (115) 

टर्बनेटर हरभजन सिंह ने साल 2010 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अहमदाबाद के मोटेरा टेस्ट में 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 115 रनों की शानदार पारी खेली थी. भज्जी की ये पारी इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि भारत जब मात्र 65 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था तब वो बल्लेबाज़ी करने उतरे थे. 

sportskeeda

5- मिशेल जॉनसन (123) 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन ने साल 2009 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ केप टाउन टेस्ट में 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 5 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 103 गेंदों पर 123 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. 

sportskeeda

4- स्टुअर्ट ब्रॉड (169) 

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2010 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स के मैदान पर 9वें नंबर बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रनों की शानदार पारी खेली थी. ब्रॉड की इस पारी के दम पर इंग्लैंड टेस्ट मैच इनिंग और 225 रनों से जीता था. 

sportskeeda

3- कपिल देव (175*) 

भारत को अपनी कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने 1983 के वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 175 रनों की नाबाद पारी थी. कपिल की इस पारी को वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार पारी भी कहा जाता है. कपिल ने उस वक़्त भारतीय पारी की संभाला जब भारत 17 रन पर अपने 5 अहम विकेट गंवा चुका था. 

quora

2- जेसन गिलेस्पी (201*) 

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. गिलेस्पी ने साल 2005 में नाइट वॉचमैन के तौर पर चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ नाबाद 200 रनों की मैराथॉन पारी खेली थी. 

quora

1- वसीम अकरम (257*)   

quora

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. ‘स्विंग का सुल्तान’ वसीम अकरम ने साल 1996 में पाकिस्तान के शेख़पुरा टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 257 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 

तो दोस्तों इनमें से आपकी सबसे फ़ेवरेट ईनिंग कौन सी है? 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह