10 Best Innings of Yuvraj Singh: साल 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कई अहम मौक़ों पर भारत को शानदार जीत दिलाई है. वनडे और T20 के चैंपियन युवराज के लिए क्रिकेट ही सब कुछ था. कैंसर से जंग जीतने के बाद युवी ने क्रिकेट मैदान पर शानदार वापसी की थी, लेकिन कुछ समय बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आने लगी और टीम से बाहर भी हो गए. युवराज को 2019 की वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन ख़राब फ़िटनेस और प्रदर्शन ने उनका साथ नहीं दिया. आख़िरकार युवराज सिंह ने साल 2019 में 17 साल तक देश के लिए क्रिकेट खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
ये भी पढ़िए: क्रिकेटर युवराज को मैदान पर ख़ूब देखा होगा, Child Actor युवराज को देखा है?
चलिए आज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की 10 बेस्ट इनिंग्स (10 Best Inning of Yuvraj Singh) के बारे में भी जान लेते हैं–
1- 84 (80) बनाम ऑस्ट्रेलिया
युवराज सिंह ने साल 2000 में केन्या के ख़िलाफ़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन युवराज को इस मैच में बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला. 18 वर्षीय युवी को अपने दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैक्ग्राथ, ब्रेट ली और गिलेस्पी जैसे गेंदबाज़ों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने 80 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेल इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार आगाज़ किया. युवराज की इस पारी के दम पर भारत ने 265 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 245 रनों पर सिमट गई और भारत ये मैच 20 रनों से जीत गया.
2- 58 (16) बनाम इंग्लैंड
साल 2007 के T20 World Cup का नाम सामने आते ही युवराज सिंह के 6 छक्कों की याद आ जाती है. ये वही मुक़ाबला है जब युवराज इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सुपर 8 मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाए थे. युवराज ने पारी के 19वें ओवर में ये उपलब्धि हासिल की और केवल 12 गेंदों पर 50 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी, जो आज भी सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड है. युवराज ने इस मैच में 7 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली थी. भारत ये मैच 18 रनों से जीता था.
3- 70 (30) बनाम ऑस्ट्रेलिया
साल 2007 T20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से था. भारत एक समय 8 ओवर में 41 रनों पर अपने 2 विकेट गंवा चुके थे. इस दौरान युवराज ने 18वें ओवर में आउट होने से पहले 30 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली. युवराज सिंह के प्रयासों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 173 रनों पर सिमट गयी और भारत ने ये मुक़ाबला 15 रनों से जीतकर फ़ाइनल में जगह बनाई.
4- 113 (123) बनाम वेस्टइंडीज़
साल 2011 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भारत के आख़िरी ग्रुप स्टेज मैच में युवराज सिंह ने अपनी शानदारी की बदौलत भारत को सेमीफ़ाइनल में जगह दिलाई थी. इस मैच में युवराज तब बल्लेबाज़ी करने उतरे जब भारत 8.3 ओवर में 51/2 था. विराट और युवराज की 122 रन की साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 268 रनों का टारगेट दिया. लेकिन जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 188 रन पर आउट हो गई. युवराज सिंह ने इस दौरान 123 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली थी.
5- 57(65)* बनाम ऑस्ट्रेलिया
साल 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन भारत को शानदार जीत दिलाई थी. इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रलिया ने भारत को 262 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया एक समय 28.3 ओवर में 143/3 रन बना चुका था, इसके बाद युवराज के लिए उतरे. इस दौरान युवराज सिंह ने सुरेश रैना के साथ 61 गेंदों में 74 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी.
6- 138(78)* बनाम इंग्लैंड
साल 2008 में राजकोट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ युवराज सिंह ने 138 रनों की असाधारण पारी खेली. इस दौरान युवराज ने सिर्फ़ 78 गेंदों में 16 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए, केवल बाउंड्री से ही उन्होंने 100 रन बना डाले थे. युवराज की इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 387 रनों का टारगेट दिया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 229 रनों पर सिमट गयी और भारत ये मुक़ाबला 158 रनों से जीत गया.
7- 85* बनाम इंग्लैंड
साल 2008 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 387 रनों का टारगेट दिया था. भारत 183 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा चुका था, लेकिन सचिन तेंदुलकर अब भी विकेट पर टिके हुये थे और उनका साथ देने युवराज सिंह आये. सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 103 रन और युवराज सिंह ने नाबाद 85 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी.
8- 60(25)* बनाम श्रीलंका
साल 2009 में मोहाली में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए T20 मैच में भारत ने युवराज सिंह की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के दम हाई स्कोरिंग मैच अपने नाम किया था. श्रीलंका ने भारत को 206 रनों का टारगेट दिया था, टीम इंडिया जब 11 ओवर में 108/2 रन बना चुका था तब युवराज सिंह बल्लेबाज़ी के लिए आए.भारत को जीत के लिए 54 गेंदों में 99 रन चाहिए थे. इस दौरान युवराज सिंह ने 25 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रन बना भारत को 5 गेंदों शेष जीत दिला दी.
9- 77(35)* बनाम ऑस्ट्रेलिया
साल 2013 में राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए T20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 20 ओवरों में 201 रनों का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत जब 8.3 ओवर में 80/3 रन बना चुका था तब युवराज बल्लेबाज़ी के लिए उतरे, लेकिन युवराज सिंह ने सिर्फ़ 35 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रनों की साहसिक पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी.
10- 150 (127) बनाम इंग्लैंड
साल 2017 में कटक में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला गया ये वही वनडे मैच है जिसमें युवराज सिंह ने कैंसर से वापसी करने के बाद 150 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. ये उनका आख़िरी एकदिवसीय शतक भी था. ये मैच इसलिए भी याद किया जाता है जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने उत्तरी तो 4.4 ओवर में 25 रन 3 खो चुका था. इसके बाद धोनी और युवराज ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को 381रनों का विशाल टारगेट दिया. इस दौरान युवराज सिंह ने 127 गेंदों पर 150 रनों की शानदार पारी खेली.