रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड कप के 38वें मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों की शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही मेज़बान इंग्लैंड ने अपनी सेमीफ़ाइनल की उम्मीदों को बरक़रार रखा है. इस मैच में हार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप से बाहर कर सकती थी. इस लिहाज़ से मैच जीतना इंग्लैंड के लिए बेहद अहम था.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की. ओपनर्स रॉय-बेयरस्टो की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 161 रनों की शानदार साझेदारी की. इंग्लैंड ने बेयरस्टो (111) और स्टोक्स (79) की शानदार पारियों के दम पर भारत को 338 रनों का टारगेट दिया.
जवाब में भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट 8 रन पर खो दिया. इसके बाद विराट और रोहित ने 138 रनों की साझेदारी की, लेकिन टीम इंडिया 50 ओवरों में 5 विकेट पर 306 रन ही बना सकी.
ये मैच जितना हाई स्कोरिंग और एंटेरटेनिंग था उतना ही रिकॉर्ड्स बनने और टूटने के लिए मशहूर भी रहा. इस मैच में न सिर्फ़ रिकॉर्ड्स बने बल्कि और भी बहुत सारी चीज़ें हुई.
1- इस वर्ल्ड कप में भारत के ख़िलाफ़ किसी टीम की सबसे बड़ी (161 रन) की ओपनिंग साझेदारी
2- रोहित शर्मा ‘वर्ल्ड कप-2019’ में 3 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़
3- विराट कोहली ‘वर्ल्ड कप’ में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान
4- वर्ल्ड कप में लगातार तीन बार 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले भारतीय गेंदबाज़
5- एक वर्ल्ड कप में पांच बार 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड पहली टीम
6- वर्ल्ड कप के किसी मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारत को 27 साल बाद हराया
7- वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने लगाए हैं सर्वाधिक 6 शतक
8- वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय इंडिया की पहली हार
9- ऋषभ पंत अपने पहले वर्ल्ड कप मैच की पहली 3 गेंदों में 2 बार रन आउट होने से बचे
10- क्रिस वोक्स ने मेडन ओवर की हैट्रिक लगाई. शुरू के 3 ओवरों में नहीं दिया एक भी रन
11-जडेजा और क्रिस वॉक्स ने पकड़े शानदार कैच
भारत का अगला मुक़ाबला 2 जुलाई को बर्मिंघम में ही बांग्लादेश से होगा.