IPL के वो 13 क्रिकेटर्स जिनको कुछ सालों पहले तक कोई नहीं जानता था आज हैं सबके फ़ेवरेट

Kratika Nigam

IPL का 13वां सीज़न 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. इस को लेकर सभी खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है और IPL की तैयारियां भी ज़ोरो-शोरों से शुरू हो गई हैं. इसकी टीम मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पूरी तरह से तैयार हैं. IPL की ख़ास बात ये है कि हर साल ये नए और युवा क्रिकेटरों को मौक़ा देता है, जिसके चलते गुमनामी में जी रहे कई क्रिकेटर्स का करियर फ़र्श से अर्श का सफ़र तय कर लेता है. 

theweek

आज हम IPL के ऐसे ही क्रिकेटर्स के नाम बताएंगे, जो कुछ सालों पहले तक गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे थे लेकिन अब लोगों की ज़ुबां पर उनका ही नाम है.

1. कृुणाल पांड्या

theindianwire

क्रुणाल हिमांशु पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग में 2016 से अब तक मुम्बई इंडियन्स टीम के लिए खेलते हैं. 2016 की IPL नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2 करोड़ में ख़रीदा. इस साल 8.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है.अब क्रुणाल भारतीय टीम में भी डेब्यू कर चुके हैं. क्रुणाल भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के भाई हैं.

2. वरुण चक्रवर्ती

cricketaddictor

बिहार के 28 साल के वरुण चक्रवर्ती ने 2018 में लिस्ट ए में 9 मैच खेलकर 367 रन और 1 टी20 में 35 रन बनाए. ऐसे प्रदर्शन के बाद पिछले साल वो IPL नीलामी में 8 करोड़ 40 लाख में बिके थे और इस बार उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.

3. प्रियम गर्ग

republicworld

प्रियम गर्ग, अंडर-19 की वर्ल्डकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे, जिन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के 10 मैचों में 814 रन बनाए. इसका असली फल उन्हें IPL में मिला, जब वो सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपये में ख़रीदे गए.

4. यशस्वी जायसवाल

espncricinfo

17 साल के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में दोहरा शतक लगाकर सबको उनपर विश्वास करने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद ही IPL 2020 की नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये में ख़रीदा है.

5. विराट सिंह

firstpost

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के टी20 मैच के स्टार क्रिकेटर विराट सिंह के ताबड़तोड़ खेल को देखकर सनराइज़र्स हैदराबाद ने 1 करोड़ 90 लाख रुपये में ख़रीदा. 

6. रवि बिश्नोई

indianexpress

कहते हैं न हीरे की परख सिर्फ़ जौहरी को होती है, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए वो जौहरी अनिल कुंबले हैं. इनकी सलाह पर ही IPL-13 में रवि बिश्नोई को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में ख़रीदा, अब वो पंजाब की जर्सी में नज़र आए हैं.

7. सौरभ तिवारी

indiatvnews

झारखण्ड के सौरभ तिवारी अंडर-19 विश्व कप 2008 की विजेता टीम का हिस्सा रहे. इस युवा बल्लेबाज़ ने IPL 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाया था. तिवारी को उसी साल मुंबई ने अपने साथ जोड़ा था. IPL 2011 में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बन गए, फिर दिल्ली, राइज़िंग पुणे के बाद वो मुंबई इंडियंस में आ गए. इन्हें 40 लाख रुपये में ख़रीदा गया है. 

8. राहुल चाहर

iplt20

राहुल चाहर मुंबई इंडियंस टीम में है. इन्हें इस बार 1.9 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है. राहुल चाहर ने मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2019 में 13 मैचों में 13 विकेट लिए थे. राहुल ने मुंबई के लिए दो सीजन में 16 मैचों में 15 विकेट लिए हैं.

9. हार्दिक पांड्या

indiatoday

टीम इंडिया के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या IPL की फ़्रेंचाइज़ी टीम मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर हैं. इन्हें इस बार 11 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है. आपको बता दें, हार्दिक पांड्या ने 2016 में धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच करियर की शुरुआत की थी. पांड्या की बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उनकी गेंदबाज़ी भी ताबड़तोड़ है. इस बात का सुबूत है, गुजरात के बड़ौदा में हो रहे मैच में सभी 10 विकेट लेना.

10. कृष्णप्पा गौतम

indiatvnews

ऑलराउंडर कृष्णप्पा इस IPL में राजस्थान रॉयल्स की जगह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते नज़र आएंगे. इन्होंने 2018 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल 15 मैच खेले, जबकि 2019 में इन्हें सात मैच ही खेलने का मौक़ा मिला. इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हें ट्रेड कर लिया है. 

11. मयंक मार्केंडे

sportzwiki

मंयक ने विजय मर्चेंट ट्राॅफ़ी 2013-14 में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और पंजाब की तरफ़ से 18.24 के शानदार औसत से 7 मैचों में 29 विकेट झटक लिए. अपने पहले ही आईपीएल मैच में इस युवा गेंदबाज ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा. अब वो राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं. इस बार टीम ने इन्हें ट्रेड कर लिया है.

12. जसप्रीत बुमराह

dnaindia

जसप्रीत बुमराह ने करियर की शुरुआत गुजरात अंडर-19 टीम से की थी. फिर इन्हें IPL की फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस ने 2013 में IPL में ख़रीद लिया. जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. 2016 और 2017 के IPL में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 मैचों में 35 विकेट लिए थे. बुमराह का सबसे हाईलाइट मूमेंट गुजरात लायंस के खिलाफ़ सुपरओवर था, जब इन्होंने आख़िरी ओवर में 11 रनों का बचाव करते हुए केवल 6 रन देकर मुंबई इंडियंस को पांच रनों से जीत दिलाई थी. इसबार बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 7 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. 

13. युजवेंद्र चहल

indiatvnews

2011 में चहल ने मुंबई इंडियंस के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनको कुछ ख़ास अवसर नहीं मिले. इसके बाद 2014 में चहल ने RCB की ओर से खेला. आज इन्हें दुनिया के टॉप स्पिनर में गिना जाता है. 2016 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इन्हें इस बार 6 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह