भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में रोमांच अलग लेवेल पर होता है. कल का मैच भारत आसानी से जीत गया. भारत के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप में ये पाकिस्तान की लगातार 7वीं हार थी.
ये दो टीम्स जब भी भिड़ती हैं, कुछ न कुछ मज़ेदार तो होता है. कल के मैच में भी हुआ. कोहली के आउट हुए बिना पवेलियन लौटने से लेकर सरफ़राज़ की जम्हाई तक, ये थे कल के मैच के यादगार पल.
1- टॉस जीतकर पाकिस्तान का गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला ग़लत साबित
2- कल ओल्ड ट्रैफ़र्ड का पूरा मैदान नीले रंग में रंगा हुआ था
3- 10वें ओवर में रोहित शर्मा का आसान रन आउट छोड़ दिया
4- रोहित शर्मा वर्ल्डकप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टॉप स्कोर (140) बनाने वाले पहले भारतीय
5- विराट सबसे तेज़ 11 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने
6- विराट कोहली आउट नहीं थे, फिर भी पवेलियन लौट गए
7- हसन अली की धुनाई, वर्ल्ड कप में 9 ओवर में सबसे ज़्यादा 84 रन देने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज़
8- वर्ल्ड कप में 336 रन भारत का पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा स्कोर
9- मैदान पर अंपायर बार-बार पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को हिदायत देते दिखे
10- इंजर्ड भुवनेश्वर का ओवर कराने आये विजय शंकर ने दिलाया पहली गेंद पर विकेट
11- विजय शंकर वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय
12- कुलदीप यादव की वो शानदार गेंद, जिस पर बाबर आज़म क्लीन बोल्ड हुए
13- पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ की उबासी Meme बनाने वालों को तोहफ़े की तरह मिली
इस हार के बाद पाकिस्तान को आने वाले 4 मुक़ाबले जीतने ही होंगे, तभी वो वर्ल्ड कप में अपनी सीट पक्की कर सकता है. जबकि भारत का अगला मुक़ाबला 22 जून को अफ़ग़ानिस्तान से होगा.