Declare 15th January as Virat Kohli Day: विराट कोहली! वर्ल्ड क्रिकेट का वो बैट्समैन जिसे आउट करना हर गेंदबाज़ का सपना होता है. सचिन तेंदुलकर (100) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली (74) सबसे अधिक शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं. विराट अब वनडे क्रिकेट में सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड से मात्र 3 शतक दूर हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (34357), कुमार संगाकारा (28016), रिकी पोंटिंग (27483), महेला जयवर्धने (25957) और जैक कालिस (25534) के बाद 5वें स्थान पर आ चुके हैं. विराट अब तक सबसे कम मैचों में सबसे अच्छी 53.97 की औसत से 24881 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़िए: आख़िर शतक लगाने के बाद Virat Kohli क्यों चूमते हैं अपने गले में पड़ी चेन, क्या है उसमें ऐसा ख़ास?
100 King Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड क्रिकेट में 100 King के नाम से भी मशहूर हैं. वो पिछले 4 महीने में 5 शतक लगा चुके हैं. लेकिन विराट पिछले 3 सालों से ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे थे. वो इस दौरान एक भी शतक नहीं लगा पाए थे. विराट ने 22 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गये टेस्ट में अपना आख़िरी शतक लगाया था. आख़िरकार 3 साल के इंतज़ार के बाद 8 सितंबर, 2022 को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ T20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट ने शतक ठोककर शानदार वापसी की.
Declare 15th January as Virat Kohli Day
आज हम आपको विराट कोहली (Virat Kohli) का एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगा. दरअसल, विराट कोहली के लिए 15 जनवरी का दिन बेहद ख़ास है. रिकॉर्ड्स बता रहे हैं कि विराट इस दिन Super Human बन जाते हैं. वो अब तक 15 जनवरी को 4 शतक लगा चुके हैं और 3 मैचों में भारत को जीत मिली है.
1- 15 जनवरी 2017
साल 2017 में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली गई थी. पुणे में खेले गये पहले मुक़ाबले में विराट कोहली ने 102 गेंदों पर 122 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस मैच में भारत ने 350 रनों का टारगेट चेज़ किया था.
2- 15 जनवरी 2018
साल 2018 का साउथ अफ़्रीका दौरा बतौर कप्तान विराट कोहली अच्छा नहीं रहा. लेकिन बतौर बैट्समैन विराट के लिए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ अच्छी रही थी. विराट ने इस दौरान दूसरे टेस्ट मैच में 152 रनों की शानदार शतकीय पारी भी खेली थी. लेकिन भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
3- 15 जनवरी 2019
साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट कोहली ने एडीलेड में खेले गये दूसरे वनडे मैच में 104 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस दौरान किंग कोहली ने 112 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेलकर 3 मैचों की वनडे सीरीज़ जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
4- 15 जनवरी 2023
तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गये इस वनडे मुक़ाबले में विराट कोहली ने 13 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 110 गेंदों पर 166 रनों की नाबाद पारी खेली. दौरान विराट ने अपना शतक महज़ 85 गेंदों में पूरा किया. भारत ये मैच 317 रनों से जीता, जो वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है.
ये भी पढ़िए: Virat Kohli ने आखिर Non-veg खाना क्यों छोड़ दिया, जानिए उनके Vegetarian बनने का कारण